बेटिंग ऐप पर सेलेब्रिटीज के बाद आयोजक भी निशाने पर; राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा फंसे
हैदराबाद में बेटिंग ऐप्स के प्रमोशन को लेकर पुलिस ने राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा समेत 6 बड़े सेलेब्रिटीज और 19 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. सोशल मीडिया पर अवैध बेटिंग ऐप्स के प्रमोशन के आरोप में अब आयोजकों को भी आरोपी बनाया जा रहा है. पुलिस ने कोर्ट में इन पर कार्रवाई की मांग की है.
Illegal Betting Apps case: हैदराबाद में बेटिंग ऐप मामले में पुलिस ने अब सेलेब्रिटीज के साथ-साथ आयोजकों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सोमवार को मियापुर पुलिस ने कुकटपल्ली कोर्ट में एक मेमो जमा कर आरोपियों की लिस्ट में 20 आयोजकों को शामिल करने का रिक्वेस्ट किया है. पहले केवल सेलेब्रिटीज पर ही केस दर्ज किया गया था, जिसमें राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा जैसे बड़े नाम शामिल हैं. लेकिन अब पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है.
क्या है मामला
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, हैदराबाद के एक बिजनेसमैन की शिकायत पर मियापुर पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ ऑनलाइन बेटिंग प्रमोशन का आपराधिक मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई सेलेब्रिटीज और इंफ्लुएंसर्स को अवैध बेटिंग प्लेटफॉर्म्स का प्रमोशन करते हुए देखा. शिकायत के अनुसार, ये लोग इन प्लेटफॉर्म्स को प्रमोट करने के लिए मोटी कमीशन लेते हैं. ये प्लेटफॉर्म्स जल्दी पैसा कमाने का लालच देकर लोगों को फंसाते हैं, जिससे लोग जुए की लत में पड़कर आर्थिक रूप से बर्बाद हो जाते हैं.
अवैध साइट्स का प्रमोशन
शिकायत में यह भी कहा गया कि ये बेटिंग ऐप्स ऐप स्टोर्स पर उपलब्ध नहीं हैं. इन्हें सोशल मीडिया एड के जरिए टारगेट ऑडियंस तक पहुंचाया जाता है. ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से इन्हें खोजने में यूजर्स को कोई परेशानी नहीं होती. इन प्लेटफॉर्म्स पर करोड़ों रुपये का लेनदेन होता है.
ये भी पढ़ें- महज 10 मिनट में होगी स्मार्टफोन की डिलीवरी, Swiggy इंस्टामार्ट ने शुरू की नई सर्विस, Blinkit-Zepto को देगा टक्कर
इन सेलेब्रिटीज पर दर्ज है केस
इस मामले में 6 प्रमुख अभिनेता राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, प्रणिता, लक्ष्मी मांचू और निधि अग्रवाल के साथ 19 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स पर भी केस दर्ज किया गया है. इनमें अनन्या नागेला, सिरी हनुमंथु, श्रीमुखी, वर्षिणी सौंदराजन, वसंती कृष्णन, शोभा शेट्टी, अमृता चौधरी, नयनी पावनी, नेहा पठान, पांडु, पद्मावती, इमरान खान, विष्णु प्रिया, हर्ष साई, बय्या सनी यादव, श्यामला, टेस्टी तेजा, ऋतु चौधरी और बंदारु शेषायनी सुप्रिथा शामिल हैं.