iPhone 16 के बाद Google Pixel को किया बैन, इंडोनेशिया के नियमों का पालन न करने की मिली सजा

इंडोनेशिया ने iPhone 16 की बिक्री को रोकने के कुछ ही दिनों बाद अब Google Pixel स्मार्टफोन की बिक्री रोक दी है. इंडोनेशिया ने गूगल पिक्सल स्मार्टफोन की बिक्री पर रोक लगा दी है क्योंकि यह देश के रूल्स और रेगुलेशन का पालन नहीं कर रहा है.

गूगल पिक्सल Image Credit: store.google.com

इंडोनेशिया लगातार कड़ा रुख अपना रहा है. इंडोनेशिया ने iPhone 16 की बिक्री को रोकने के कुछ ही दिनों बाद अब Google Pixel स्मार्टफोन की बिक्री रोक दी है. इंडोनेशिया ने गूगल पिक्सल स्मार्टफोन की बिक्री पर रोक लगा दी है क्योंकि यह देश के रूल्स और रेगुलेशन का पालन नहीं कर रहा है.

इंडोनेशिया में बेचे जाने वाले स्मार्टफोन में कम से कम 40% कम्पोनेन्ट्स स्थानीय सोर्स के होने चाहिए. यह नियम देश में स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नॉलजी को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है. ऐसे में Google Pixel  द्वार इसे फॉलो न करने पर इंडोनेशिया में रोक लगा दिया गया है.

क्यों लगाई गई रोक?

इस निर्णय से पहले, इंडोनेशिया ने एप्पल के आईफोन 16 की बिक्री पर भी रोक लगा दी थी, क्योंकि कंपनी ने देश में 95 मिलियन डॉलर के निवेश के वादे को पूरा नहीं किया था. निवेश के वादे को पूरा न करने की स्थिति में इंडोनेशिया में पूरी तरीके से बैन लगा दिया था.

गूगल के लिए क्या है विकल्प?

गूगल को अब अपने पिक्सल स्मार्टफोन की बिक्री फिर से शुरू करने के लिए स्थानीय सामग्री नियमों का पालन करना होगा. यह नियम इंडोनेशिया में सभी निवेशकों के लिए एक समान है.

क्या है उद्देश्य?

इंडोनेशिया की इंडस्ट्रियल पॉलिसी का उद्देश्य देश के कंज्यूमर मार्केट का उपयोग करके घरेलू आर्थिक विकास में तेजी लाना है. इस तरह के नियमों का उल्लंघन विदेशी कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धा में बाधा पौदा कर सकता है.