दुनिया से दोगुना भारत में हो रहा AI का इस्तेमाल, इस उम्र के लोगों का ज्यादा है भरोसा
भारत में युवा सबसे अधिक AI का इस्तेमाल कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय माता-पिता अपने बच्चों की डिजिटल चुनौतियों के बारे में अधिक जागरूक हैं. रिपोर्ट से पता चला है कि 25 से 44 साल की उम्र के लोग AI का इस्तेमाल करने में सबसे आगे हैं

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल भारत में किया जा रहा है. इसका खुलासा माइक्रोसॉफ्ट के एक स्टडी में हुआ है. स्टडी के मुताबिक, सर्वे में शामिल 65 प्रतिशत भारतीयों ने AI का इस्तेमाल किया है, जो वैश्विक औसत से दोगुना है. खास बात यह है कि लोग AI का इस्तेमाल ट्रांसलेशन करने, किसी सवाल का जवाब ढूंढने और अन्य जानकारियों के लिए कर रहे है. इसके अलावा स्कूली छात्र भी पढ़ाई में मदद लेने के लिए AI का सहयोग ले रहे हैं.
पीटीआई के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को ग्लोबल ऑनलाइन सेफ्टी सर्वे की रिपोर्ट जारी की. यह रिपोर्ट एआई के बढ़ते प्रभाव के स्टडी पर आधारित है. इस सर्वे में 13 से 17 साल की उम्र के 15,000 किशोरों और वयस्कों को शामिल किया गया है. यह सर्वे 19 जुलाई से 9 अगस्त, 2024 के बीच 15 देशों में किया गया था. सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 65 फीसदी लोगों ने AI का इस्तेमाल किया है, जो साल 2023 के मुकाबले 26 प्रतिशत अधिक है. यह उसी समय अवधि में 31 प्रतिशत के वैश्विक औसत से दोगुना से भी अधिक है.
ये भी पढ़ें- Gold rate Today: 7 दिन की तेजी के बाद सोना हुआ सस्ता, चांदी भी टूटी
इस उम्र के लोग AI इस्तेमाल में आगे
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में AI के इस्तेमाल को लेकर युवा काफी उत्साहित हैं. यहां पर AI का सबसे अधिक इस्तेमाल ट्रांसलेशन करने, सवाल का जवाब देने, काम करने की दक्षता बढ़ाने और छात्रों को स्कूल के काम में मदद लेने के लिए किया जा रहा है. रिपोर्ट से पता चला है कि 25 से 44 साल की उम्र के लोग AI का इस्तेमाल करने में सबसे आगे हैं, जिनकी संख्या से 84 प्रतिशत है.
भारतीय माता-पिता अधिक जागरूक
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय माता-पिता अपने बच्चों की डिजिटल चुनौतियों के बारे में अधिक जागरूक हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ी हुई जागरूकता दिखाते हैं. हालांकि, भारत में AI के बारे में कुछ रिजर्वेशन भी हैं, जिसमें ऑनलाइन दुरुपयोग, डीपफेक, घोटाले और AI मतिभ्रम के बारे में चिंताएं शामिल हैं, जो वैश्विक रुझानों को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें- जनवरी 2025 में ईंधन खपत में 3.2% की बढ़ोतरी, डीजल और LPG की मांग में आया उछाल- रिपोर्ट