
Airtel vs BSNL किसका प्लान सबसे सस्ता, कौन दे रहा सबसे ज्यादा वैलिडिटी
अगर आप मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए अच्छे प्लान की तलाश में हैं, तो यह वीडियो जरूर देखें, इस वीडियो में एयरटेल और बीएसएनएल के प्लान कंपेयर किए गए हैं. एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जो 3जी, 4जी और 5जी स्पैक्ट्रम पर मोबाइल कॉलिंग और डाटा की सेवाएं देती है. वहीं, BSNL भी तेजी से अपना विस्तार कर रही है. BSNL पिछले दिनों में सबसे तेजी से सबसे ज्यादा नए ग्राहक जुटाने वाली कंपनी बन गई है. जियो के बाद देश के सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर्स एयरटेल के साथ ही जुड़े हुए हैं. एयरटेल अपने यूजर्स को काफी बेहतरीन रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. इसमें आपको सस्ते से लेकर महंगे तक, हर तरह के रिचार्ज प्लान मिल जाएंगे. वहीं, BSNL का फोकस किफायती दरों पर लंबी वैलिडिटी वाले प्लान देने पर है. ऐसे मं BSNL का 160 दिन की वैलिडीटी का प्लान भी काफी किफायती है. हम आपको एयरटेल के कुछ किफायती रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं.
More Videos

BSNL provides significant relief, new affordable plans offer 160 days of free calls, 2GB daily data

मार्च में हुई रिकॉर्ड UPI Transactions, 13.59% की दिखी बढ़त; टूटे रिकॉर्ड!

Vodafone Idea shares: सरकार ने 36,950 करोड़ रुपये के बकाये को इक्विटी में बदला
