Airtel लेकर आया कॉलिंग और SMS वाला नया प्लान, महज 499 रुपये में 84 दिनों की मिलेगी वैलिडिटी

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियों को केवल वॉयस और एसएमएस प्रीपेड प्लान लॉन्च करने का आदेश दिया था. उसी का नतीजा है कि Airtel ने TRAI के निर्देशों का पालन करते हुए नए प्लान की पेशकश कर दी है. 

एयरटेल ने पेश किए दो नए प्लान Image Credit: @Tv9

Airtel Launches 2 New Voice Call and SMS Plan: भारत के टेलीकॉम सेक्टर में कुछ कंपनियों का बोलबाला है. उनमें से एक Airtel है. भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स को खुश करते हुए नए प्लान को पेश कर दिया है. इस प्लान में ग्राहकों को केवल एसएमएस और कॉल की सुविधा मिलेगी.

ये प्लान खासकर के उन लोगों के लिए है जो अपने नंबर इंटरनेट नहीं बल्कि एसएमएस और कॉलिंग की सर्विस चाहते हैं. इसके अलावा ये प्लान फीचर फोन वाले ग्राहकों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके तहत एयरटेल ने दो प्लान की पेशकश की है जिसकी कीमत 499 रुपये और 1,959 रुपये रखी गई है.

क्या है Airtel 499 प्लान?

एयरटेल के हाल में पेश किए गए 499 प्लान में यूजर्स को इंटरनेट के अलावा कई दूसरे फीचर्स मिलते हैं. सबसे पहला फायदा लंबी वैधता. यानी 499 का रिचार्ज करने पर प्लान में ग्राहक को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस शामिल हैं.

इसके साथ ही एयरटेल रिवार्ड्स के अंतर्गत 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल और मुफ्त हेलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इससे पहले तक, यूजर को अपने सिम को एक्टिव रखने के लिए 509 रुपये का रिचार्ज करना पड़ता था. इसमें 6 जीबी डाटा, फ्री कॉलिंग और 100 एसएमएस रोज मिलते थे.

Airtel का 1,959 रुपये वाला प्लान

कंपनी ने दूसरा प्लान भी पेश किया है. ये प्लान खास उनके लिए जिनको लंबी वैलिडिटी चाहिए होती है. 1,959 रुपये के प्लान में ग्राहक को पूरे एक साल यानी 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस सिंगल रिचार्ज प्लान की मदद से ग्राहक पूरे एक साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस का लुत्फ उठा सकते हैं.

कंपनी ने क्यों पेश किए नए प्लान?

कुछ समय पहले टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियों को केवल वॉयस और एसएमएस प्रीपेड प्लान लॉन्च करने का आदेश दिया था. उसी का नतीजा है कि कंपनी ने ट्राई के निर्देशों का पालन करते हुए नए प्लान की पेशकश कर दी है.