Alibaba ने लॉन्च किया नया AI मॉडल Qwen 2.5-Max, ‘DeepSeek से भी बेहतर’ – कंपनी ने किया दावा
DeepSeek की एंट्री ने चीन के AI बाजार में कीमतों और क्वालिटी को लेकर एक नई जंग छेड़ दी है. अलीबाबा, Baidu, Tencent और ByteDance जैसी बड़ी कंपनियों को अब लगातार अपने मॉडल्स को अपग्रेड करने और सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

Alibaba New AI Model: चीन की बड़ी टेक कंपनी Alibaba ने बुधवार, 29 जनवरी को अपने नए Qwen 2.5 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI मॉडल का अपडेट जारी किया है. कंपनी का दावा है कि यह मॉडल DeepSeek-V3 से भी बेहतर है, जिसकी चर्चा जोरों पर है.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Qwen 2.5-Max को लुनर न्यू ईयर के पहले दिन लॉन्च किया गया है, जब चीन में ज्यादातर लोग छुट्टी पर होते हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे होते हैं. इसका मतलब यह है कि DeepSeek की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता ने अलीबाबा जैसी बड़ी कंपनियों पर काफी दबाव बना दिया है, जिससे उन्हें अपने AI मॉडल्स को जल्दी अपडेट करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
Qwen 2.5-Max Vs अन्य AI मॉडल
अलीबाबा के क्लाउड डिवीजन ने WeChat पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि उनका नया AI मॉडल GPT-4o (OpenAI), DeepSeek-V3 और Meta के Llama-3.1-405B जैसे एडवांस्ड AI मॉडल्स से भी बेहतर प्रदर्शन करता है.
DeepSeek का तेजी से बढ़ता प्रभाव
DeepSeek ने हाल ही में दो बड़े AI मॉडल लॉन्च किए हैं, 10 जनवरी को DeepSeek-V3 के साथ AI असिस्टेंट लॉन्च किया गया, 20 जनवरी को DeepSeek-R1 मॉडल जारी हुआ, जिसने AI इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है.
DeepSeek-R1 के आते ही, सिलिकॉन वैली में टॉप AI कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई है. इसका मुख्य कारण यह था कि DeepSeek के AI मॉडल काफी सस्ते और कम लागत में विकसित किए गए हैं, जिससे अमेरिकी AI कंपनियों के बड़े इन्वेस्टमेंट प्लान पर सवाल उठने लगे.
चीन में भी मुकाबला तेज
DeepSeek-R1 के लॉन्च के ठीक दो दिन बाद, TikTok की पैरेंट कंपनी ByteDance ने भी अपने फ्लैगशिप AI मॉडल का अपडेट जारी किया. ByteDance ने दावा किया कि उनका नया AI मॉडल Microsoft समर्थित OpenAI के o1 मॉडल से भी बेहतर प्रदर्शन करता है.
DeepSeek ने भी इसी तरह का दावा किया था कि उसका R1 मॉडल OpenAI के o1 मॉडल के बराबर या उससे बेहतर है.
DeepSeek ने कैसे बदला चीन का AI बाजार?
मई 2023 में लॉन्च किया गया DeepSeek का पिछला मॉडल DeepSeek-V2 ने चीन में AI मॉडल्स के दामों की जंग छेड़ दी थी. DeepSeek-V2 ओपन-सोर्स और बेहद सस्ता था – सिर्फ 1 युआन ($0.14) प्रति 1 मिलियन टोकन.
इसके बाद Alibaba ने अपने क्लाउड मॉडल्स की कीमतों में 97% तक की कटौती कर दी.
Baidu, Tencent जैसी अन्य चीनी टेक कंपनियों ने भी इसी रणनीति को अपनाया. Baidu ने मार्च 2023 में चीन का पहला ChatGPT जैसा AI मॉडल लॉन्च किया था.
Latest Stories

Vivo T4 5G vs Nothing Phone 3A: बजट फ्रेंडली फोन में किसका परफॉर्मेंस है बेहतर, बैटरी और कैमरा में कौन है आगे

अब बिना परमिशन आपका KYC डेटा नहीं ले पाएंगे बैंक, हर बार मांगेंगे OTP, जानें कैसे बदलेगा पूरा प्रॉसेस

Vivo T4 5G लॉन्च, 90W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी 7,300 mAh बैटरी, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन
