पहलगाम में आतंकियों ने यूज किया Alpine Quest App, इस फीचर की मदद से हुए फरार; पाक ऐसे करता है ट्रैक
क्या है Alpine Quest App जो आजकल हर आतंकी का पसंदीदा ऐप बन गया है. पहलगाम में हुए टेरर अटैक में भी आतंकियों ने इसी ऐप का इस्तेमाल किया है, इससे पहले कठुआ हमले भी इसका इस्तेमाल हुआ है. क्या है ये अल्पाइन क्वेस्ट ऐप और आतंकी कैसे कर रहे इसका इस्तेमाल...
Alpine Quest App & Pahalgam Terror Attack Connection: कश्मीर में हुए आतंकी हमले में कई लोगों ने जान गंवाई, पहलगाम के बैसरन में फायरिंग कर आतंकवादी कश्मीर के घने जंगलों में जा घुसे जिसके बाद से उनकी तलाशी जारी रही. इसके बाद अब इंडयिन इंटेलिजेंस एजेंसियों ने उन आतंकियों के डिजिटल निशान ढूंढ निकाले हैं, जो मुजफ्फराबाद और कराची के सेफहाउस तक जाते हैं. इससे पाकिस्तान से कनेक्शन के बारे में साफतौर पर पता चलता है और ये भी संकेत मिला कि एक रिमोट कंट्रोल-रूम का इस्तेमाल हुआ जिसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI चला रही थी. ISI ने आतंकियों को Alpine Quest ऐप का ऑफलाइन वर्जन भी मुहैया कराया था. लेकिन ये कौन सा ऐप है जो आजकल हर आतंकी हमले में इस्तेमाल में हो रहा है. यही ऐप कठुआ आतंकी हमले में भी आतंकवादियों ने इस्तेमाल किया था. चलिए इस ऐप के बारे में बताते हैं.
क्या है Alpine Quest App?
ये एक नेविगेशन ऐप है जिसे आमतौर पर प्रोफेशनल ट्रेकर्स इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब ये आतंवादियों के इस्तेमाल में आ रहा है. Alpine Quest एक आउटडोर गतिविधियों और खेलों के लिए कम्प्लीट सोल्यूशन है, जैसे ट्रेकिंग, रनिंग, ट्रेलिंग, हंटिंग, सेलिंग, जियोकैशिंग, ऑफ-रोड नेविगेशन और भी बहुत कुछ. इसमें कई तरह के ऑनलाइन टोपोग्राफिक मैप्स को लोकली एक्सेस और सेव किया जा सकता है, जो तब भी उपलब्ध रहते हैं जब फोन में नेटवर्क ना हो.
लोकेशन में कैसे करता है मदद
आतंकी इस ऐप का ऑफलाइन वर्जन इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे वे जम्मू-कश्मीर के दूरदराज और कठिन इलाकों में स्वतंत्र रूप से घूमने और ऑपरेशन प्लान करने में सक्षम हो जाते हैं. इससे कश्मीर के घने जंगलों में उन्हें नेविगेशन में मदद मिलती है. वो भी ऐसी जगह पर मदद जहां नेटवर्क नहीं होता. ये ऐप ऐसे इलाकों में सुरक्षा बलों से बचकर ऑपरेट करने में मदद करता है, क्योंकि इसकी एन्क्रिप्शन तकनीक की वजह से एजेंसियों के लिए इसे इंटरसेप्ट करना या रियल टाइम में डिकोड करना मुश्किल हो जाता है. तभी कई बार आतंकी बिना किसी लोकल सपोर्ट नेटवर्क के भी ऑपरेट कर सकते हैं.
वहीं Alpine Quest में एक ताकतवर GPS लोकेशन ट्रैकर होता है जो आपकी लोकेशन को घंटों तक रिकॉर्ड कर सकता है. इसके जरिए एडवांस्ड स्टैटिस्टिक्स मिलते हैं और डायनामिक ग्राफिक्स भी दिखते हैं. डिवाइस के एयर प्रेशर सेंसर के जरिए ये ऐप बैरोमैट्रिक एलिवेशन को भी माप सकता है, जो कि GPS एलिवेशन से ज्यादा सटीक होते हैं.
यह भी पढ़ें: सब्जी, लाल मिर्च, यार्न को तरसेगा पाकिस्तान! अटारी बॉर्डर हुआ बंद; 3886 करोड़ की लगेगी चपत
Alpine Quest एक फ्रेंच कंपनी है जो La Ciotat, फ्रांस में स्थित है और 2012 में शुरू हुई थी. ये हाइकिंग, फिशिंग और अन्य आउटडोर गतिविधियों के लिए GPS मैप ऐप मुहैया कराती है.
आतंकियों को मिलती है ट्रेनिंग
आतंकियों को अब केवल ऑपरेशन के लिए ही नहीं बल्कि Alpine Quest ऐप के इस्तेमाल को लेकर भी ट्रेनिंग दी जाती है. ये ट्रेनिंग बॉर्डर पार बैठे उनके हैंडलर देते हैं. पहलगाम मामले में भी यही हुआ है.