हैक हो गया Amazon के कर्मचारियों का डाटा, कौन है ये कंपनी ने जिसने सबकी उड़ाई नींद?

अमेजन ने अपने कर्मचारियों के डाटा लीक की बात की पुष्टि कर दी है. कंपनी के मुताबिक इस लीक में किसी थर्ड पार्टी वेंडर का नाम शामिल है. अमेजन ने डाटा लीक की वजह से चोरी की गई जानकारियों के बारे में भी बताया है.

Amazon के कर्मचारियों का डाटा हुआ लीक Image Credit: @GettyImages

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन ने पुष्टि करते हुए बताया कि उसके कर्मचारियों का डाटा लीक हुआ है. इसके पीछे किसी थर्ड पार्टी वेंडर का नाम शामिल है. इस डाटा लीक से प्रभावित कर्मचारियों का ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर और बिल्डिंग एड्रेस जैसी निजी जानकारियां लीक हुई हैं.

क्या कहा अमेजन ने?

हालांकि अमेजन के कोर सिस्टम पर इस हैकिंग का कोई असर नहीं पड़ा है. कंपनी का कहना है कि यह घटना प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विस के लिए जिम्मेदार एक वेंडर के पास हुई है. अभी तक वेंडर के विषय में अधिक जानकारी नहीं मिली है. इसको लेकर अमेजन ने भी आधिकारिक बयान जारी किया है. टेकक्रंच को दिए एक बयान में अमेजन के प्रवक्ता एडम मोंटगोमरी ने पुष्टि की कि कर्मचारियों की जानकारी डेटा उल्लंघन में शामिल है. मोंटगोमरी ने कहा, “अमेजन और AWS सिस्टम सुरक्षित हैं और हमें कोई सुरक्षा घटना का अनुभव नहीं है. हमारे एक प्रॉपर्टी मैनेजमेंट वेंडर में सुरक्षा घटना के बारे में सूचित किया गया था. उसने अमेजन सहित कई ग्राहकों को प्रभावित किया है. इसमें अमेजन के कर्मचारियों की निजी जानकारी लीक हुई हैं इसमें ईमेल एड्रेस, फोन नंबर और बिल्डिंग का एड्रेस शामिल है.” हालांकि अमेजन ने इस लीक से प्रभावित कर्मचारियों की संख्या बताने से इनकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Amazon ने बनाया खास चश्‍मा, बिल्डिंग के भीतर भी बताएगा सही पता; खतरनाक कुत्‍तों की भी देगा जानकारी

क्या है ‘MOVEit’ हैक?

डाटा लीक को लेकर ‘Nam3L3ss’ नाम की एक थ्रेट कंपनी ने पुष्टि की है. ये कंपनी अमेजन सहित तमाम दूसरे संगठनों के चोरी किए गए डाटा को लीक करने का काम करती है. टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन के वेंडर्स के डाटा उल्लंघन ने थर्ड पार्टी के सुरक्षा जोखिमों को लेकर चिंता बढ़ा दी है. यह मोवेट हैक का हिस्सा हो सकता है. ‘मोवेट’ हैकर्स ने अमेजन सहित कई हाई सिक्योरिटी वाली कंपनियां जैसे Lenovo, HP,TIAA, BT, HSBC, Delta, McDonald’s, Metlife के डाटा को भी चुराया है. मोवेट हैक 2023 के सबसे बड़े साइबर हमलों में से एक था इसने कई कंपनियों और सरकारी संस्थाओं को प्रभावित किया है.