अमेजन इंडिया का नया ऐलान, जनरेटिव एआई की मदद से कर सकेंगे शॉपिंग

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने अपने फेस्टिव सेल इवेंट के लिए एआई की मदद लेने की तैयारी में है. अमेजन ने एक नया जनरेटिव एआई-पावर्ड कन्वर्सेशनल शॉपिंग असिस्टेंट लॉन्च किया है. जिसका नाम रुफस रखा गया है.

अमेजन इंडिया Image Credit: GettyImages

फेस्टीव सीजन को देखते हुए अमेजन अपने फेस्टिव सेल इवेंट के लिए कमर कस लिया है. अमेजन इसे एकस इवेंट की तरह पेश करना चाह रहा है. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने अपने फेस्टिव सेल इवेंट के लिए एआई की मदद लेने की तैयारी में है. अमेजन ने एक नया जनरेटिव एआई-पावर्ड कन्वर्सेशनल शॉपिंग असिस्टेंट लॉन्च किया है. जिसका नाम रुफस रखा गया है. कंपनी ने कहा कि रुफस अमेजन ऐप के अंदर कस्टमर के भाषा में बातचीत करने में सक्षम बनेगा. किसी भी प्रोडक्ट से संबंधित प्रश्न पूछने पर उसके बारे में ए टू जेड जानकारी देगा. साथ ही इसकी मदद से प्रोडक्ट की तुलना करना आसान हो जाता है.

अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, “चाहे टाइपिंग हो या बोलना, ग्राहक अब अधिक सहज खरीदारी अनुभव का आनंद ले सकते हैं, जिसे व्यक्तिगत अनुशंसाओं और एलेक्सा जैसे एआई-पावर्ड टूल द्वारा सहज खरीदारी सहायता के लिए और बढ़ाया गया है.” इसने एआई-जनरेटेड रिव्यू हाइलाइट्स भी पेश किए हैं. यह सुविधा ग्राहकों को प्रोडक्ट के विशेषताओं के बारे में जानकारी देती है. जिसकी मदद से तुरंत निर्णय ले सकते हैं. यह ग्राहकों को प्रासंगिक हाइलाइट्स पर टैप करके उत्पाद विशेषताओं, जैसे ‘उपयोग में आसानी’ को नेविगेट करने में भी मदद करता है.

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 27 सितंबर, 2024 से शुरू होने वाला है, जिसमें प्राइम मेंबर्स के लिए 24 घंटे पहले एक्सेस की सुविधा होगी. श्रीवास्तव ने कहा कि ब्रांड द्वारा दिए जाने वाले डील्स के अलावा, अमेज़न इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल फोन, टीवी, अप्लायंसेज, फैशन, हेल्थकेयर और अन्य श्रेणियों में शीर्ष ब्रांडों की ओर से लगभग 25,000 नए लॉन्च की पेशकश कर रहा है.

इस सप्ताह की शुरुआत में, अमेजन इंडिया ने दिल्ली एनसीआर, गुवाहाटी और पटना में तीन नए फुलफिलमेंट सेंटर शुरू करने की घोषणा की.