अमेजन प्राइम की नई पॉलिसी: 2025 से ज्यादा टीवी पर स्ट्रीमिंग के लिए क्यों देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी मेंबरशिप शर्तों में बदलाव की घोषणा की है, जो जनवरी 2025 से लागू होगी. इस नई नीति के तहत प्राइम मेंबर केवल सीमित डिवाइस पर कंटेंट देख सकेंगे. जानिए क्या हैं ये बदलाव और किस तरह यह आपके अनुभव को प्रभावित कर सकता है.
भारत में Amazon Prime मेंबरशिप की शर्तों में बड़ा बदलाव किया गया है. अब तक के नियमों के मुताबिक, एक अकाउंट से पांच डिवाइस पर बिना किसी सीमा के स्ट्रीमिंग की सुविधा थी लेकिन अब नई शर्त लागू होने जा रही है.जनवरी 2025 से प्राइम वीडियो के तहत एक मेंबरशिप पर केवल दो टीवी पर ही कंटेंट स्ट्रीमिंग की अनुमति होगी.इस नए बदलाव से यूजर्स में निराशा दिख सकती है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन ने ईमेल और अपनी हेल्प पेज पर जानकारी दी की जनवरी 2025 से प्राइम वीडियो को पांच डिवाइस पर स्ट्रीम किया जा सकेगा जिसमें अधिकतम दो टीवी शामिल होंगे. अगर आप तीसरे टीवी पर कंटेंट देखना चाहते हैं, तो आपको अतिरिक्त मेंबरशिप खरीदनी होगी.
अमेजन ने क्या कहा?
टाइम्स ऑफ इंडिया को लिखे इमेल में कंपनी ने लिखा,
“आपके प्राइम मेंबरशिप के तहत, आप और आपका परिवार पांच डिवाइस पर प्राइम वीडियो का आनंद ले सकते हैं. जनवरी 2025 से, भारत में प्राइम वीडियो की शर्तों को अपडेट किया जा रहा है जिसमें पांच डिवाइस में से केवल दो टीवी शामिल हो सकते हैं. अतिरिक्त डिवाइस पर कंटेंट देखने के लिए आप दूसरी प्राइम मेंबरशिप खरीद सकते हैं.”
इसके साथ ही, अमेज़न ने 2024 में अपने सबसे बड़े प्राइम ओरिजिनल्स और मूवी लॉन्च की चर्चा करते हुए कहा कि 2025 में और भी शानदार शो और फिल्में आने वाली है. यह बदलाव उन दर्शकों के लिए चुनौती बन सकता है जो एक मेंबरशिप पर कई टीवी पर कंटेंट देखते थे. हालांकि, मोबाइल, टैबलेट और अन्य डिवाइस पर स्ट्रीमिंग की सुविधा पहले की तरह ही रहेगी.
यह भी पढ़ें: GMP में Mamata Machinery का जलवा, Concord Enviro का फीका प्रदर्शन; जानें 6 IPOs का हाल
प्राइम मेंबरशिप की कीमतें
अमेजन प्राइम मेंबरशिप भारत में तीन विकल्पों में उपलब्ध है:
- मासिक: ₹299
- तिमाही: ₹599
- वार्षिक: ₹1499
इसके अलावा, वार्षिक प्राइम लाइट 799 रुपये और प्राइम शॉपिंग एडिशन 399 रुपये में भी उपलब्ध हैं. इन मेंबरशिप्स के तहत अनलिमिटेड एड-फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग और 5 डिवाइस पर स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है. यूजर्स प्राइम वीडियो की सेटिंग पेज पर जाकर अपने रजिस्टर्ड डिवाइस को मैनेज कर सकते हैं. यह विकल्प उन लोगों के लिए खासतौर पर उपयोगी होगा जो पांच डिवाइस की सीमा तक पहुंच चुके हैं. अमेजन इस बदलाव के जरिए अपने सब्सक्रिप्शन मॉडल को बेहतर तरीके से मॉनिटाइज करना चाहता है.