Android 16: दमदार फीचर्स के साथ गूगल ने रिलीज किया एंड्रॉयड 16 का बीटा अपडेट, जानें क्या मिलेगा नया

Android 16 अपडेट में कई फीचर्स को शामिल किया गया है जिनमें से एक रीयल टाइम लाइव अपडेट फीचर और बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइज जैसे फोल्डेबल्स और टैबलेट्स, पर इस्तेमाल करने के अनुभव को बेहतर करने पर भी जोर दिया गया है.

एंड्रॉयड 16 Image Credit: @Tv9

दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक गूगल ने अपने एंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन, Android 16 Beta 1 को रिलीज कर दिया है. फिलहाल, इसे Pixel स्मार्टफोन के लिए रोल आउट किया गया है. इसमें कई अपडेट्स शामिल हैं जिनमें से एक रीयल टाइम लाइव अपडेट फीचर और बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइज जैसे फोल्डेबल्स और टैबलेट्स, पर इस्तेमाल करने के अनुभव को बेहतर करने पर भी जोर दिया गया है. आइए जानते हैं Android 16 में क्या नए फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं.

स्क्रीन एक्सपीरिएंस में बेहतरी

स्क्रीन एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के उद्देश्य से कंपनी लगातार अपने एप्लीकेशन के इंटीग्रेशन को एडवांस करने की दिशा में काम कर रही है. दरअसल पिछले कुछ समय से फोल्डेबल स्मार्टफोन का मार्केट में डिमांड काफी ज्यादा हो गया है. उसी तेजी से कंपनियां इनके प्रोडक्शन में भी बढ़ोतरी कर रही हैं. इन तमाम बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइस के एक्सपीरएं को बेहतर करने के लिए गूगल काफी समय से काम कर रहा था जिसे अब Android 16 में रोल आउट किया गया.

लाइव अपडेट्स

एंड्रॉयड 16 के नए अपडेट्स में से एक ‘लाइव अपडेट’ भी एक अहम फीचर हो सकता है. इसकी मदद से यूजर को रीयल टाइम में एक्टिविटी ट्रैक करने की सहूलियत मिलेगी जैसे राइड शेयरिंग, फूड डिलीवरी स्टेटस, कॉल ड्यूरेशन और नेविगेशन. इन तमाम फीचर्स को एपल के पिछले स्मार्टफोन की लाइव एक्टिविटी फीचर का बतौर जवाब माना जा रहा है.

सैमसंग APV Codec का नेटिव सपोर्ट Android 16 में

गूगल और सैमसंग के कोलैबरेशन का असर Android 16 के नए अपडेट पर भी देखने को मिल सकता है. इसके चलते Android 16 में सैमसंग के एडवांस्ड प्रोफेशनल वीडियो (APV) कोडेक का नेटिव सपोर्ट मिलेगा. यह एक हाई-एंड वीडियो कोडेक है जिसे सैमसंग ने बनाया है.

Android 16 और क्या मिलेगा?

इससे इतर डेटा और प्राइवेसी के लिए नए सिक्योरिटी फीचर को भी जोड़ा गया है. इस अपडेट में यूजर्स को ऐप्स में फ्लुएड एनिमेशन फीचर देखने को मिलेगा. इसी के साथ एप्लीकेशन में नए और बेहतरीन ट्रांजिशन को भी जोड़ा जाएगा. इसके अलावा पहले से बेहतर यूआई यानी यूजर इंटरफेस और एक्सेसिबिलिटी भी मिलने वाली है. नए OS में हेल्थ रिकॉर्ड, पहले से बेहतर अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, नए सिक्योरिटी फीचर्स और प्राइवेसी ऑप्शन मिल सकते हैं.