सरकार ने Android यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, बचने का केवल एक ही तरीका

सरकार ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है. CERT-In के मुताबिक, Android में कमजोरियों का कारण है, Framework और System में खामियां, Google Play System Updates में सुरक्षा समस्याएं हैं, Imagination Technologies, MediaTek, और Qualcomm जैसे कंपोनेंट्स में दिक्कतें आईं हैं.

एंड्रॉइड यूजर्स के लिए खतरे की घंटी Image Credit: Jaque Silva/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

अगर आप Android का फोन चलाते हैं तो सतर्क हो जाइए क्योंकि भारत सरकार ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी CERT-In ने Android यूजर्स के लिए एक सख्त चेतावनी जारी कर कहा है कि Android में कई कमजोरियां पाई गई हैं, जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं और आपके संवेदनशील जानकारी को चुरा कर मोबाइल को कंट्रोल कर सकते हैं. इससे बचने का भी एक ही तरीका है जो सरकार ने बताया है. चलिए जानते हैं…

CERT-In, जो कि भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है, ने एंड्रॉइड यूजर्स को तुरंत अपने डिवाइस को अपडेट करने की सलाह दी है.

किन डिवाइसों पर खतरा है?  

CERT-In ने 25 नवंबर 2024 को Vulnerability Note CIVN-2024-0349 जारी किया. इसके अनुसार, Android के इन वर्जन में कमजोरियां और खामियां पाई हैं:  

क्या है कमजोरियों की वजह?

CERT-In के मुताबिक, Android में कमजोरियों का कारण है, Framework और System में खामियां, Google Play System Updates में सुरक्षा समस्याएं हैं, Kernel और Kernel LTS की दिक्कतें, Imagination Technologies, MediaTek, और Qualcomm जैसे कंपोनेंट्स में भी दिक्कतें आईं हैं. दरअसल इन कमजोरियों का फायदा हैकर्स उठा सकते हैं. इससे वे आपकी संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं, सिस्टम का अवैध रूप से एक्सेस ले सकते हैं, सिस्टम को क्रैश भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या रद्दी हो जाएगा आपका पुराना पैन कार्ड, नए के लिए करना होगा ये काम

यूजर्स किन बातों का ध्यान रखें?  

CERT-In ने Android यूजर्स को सलाह दी है कि वे तुरंत अपने डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट से अपडेट करें. इसके लिए आपको अपने मोबाइल की सेटिंग्ज में जाना होगा, फिर सिस्टम एंड अपडेट्स में जाएं और फिर सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन चुनें अगर वहां सॉफ्टवेयर वर्जन अपटूडेट दिखा रहा है तो ठीक है. अगर वहां अपडेट करने का बता रहा है तो उसे जल्द से जल्द अपडेट कर लीजिए.

डिवाइस को अपडेट न करने पर आपकी संवेदनशील जानकारी, जैसे पासवर्ड, बैंक डिटेल्स, और अन्य व्यक्तिगत डेटा जोखिम में आ सकते हैं.