Apple 16E लॉन्च, भारत में 59,900 रुपये से शुरू होगी कीमत; जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की फुल डिटेल

Apple ने बुधवार 19 फरवरी को भारत सहित दुनियाभर के तमाम बाजारों में अपने बजट फोन 16E को लॉन्च कर दिया है. भारत में यह स्मार्टफोन 59,900 रुपये की कीमत पर मिलेगा. इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और ऑफर्स की यहां पूरी जानकारी दी गई है.

आईफोन 16ई Image Credit: Appple

Apple ने आज iPhone 16e को लॉन्च कर दिया है. iPhone 16 लाइनअप में यह नया एडिशन है. Apple की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली 16 सीरीज से टॉप फीचर्स को किफायती कीमत पर ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए इसे पेश किया गया है. इसमें Apple ने उसी A18 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो iPhone 16 सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन में इस्तेमाल की गई है.

Apple का दावा है कि यह इंडस्ट्री-लीडिंग कैपेसिटी वाला चिपसेट Apple ने खुद डिजाइन किया है, जो नए सेलुलर मॉडेम Apple C1 का इस्तेमाल करता है, जिससे iPhone 16e बैटरी टेक्नोलॉजी के लिहाज से अब तक का बेस्ट प्रोडक्ट है. इसके साथ ही iPhone 16e में Apple Intelligence के फीचर्स भी दिए गए हैं. Apple का दावा है कि इस डिवाइस को इस तरह से बनाया गया है कि यह यूजर के लिए Personal Intelligence System की तरह काम करे.

टिम कुक ने फोन को इंट्रोड्यूस करते हुए कहा कि A18 चिपसेट, ग्राउंडब्रेकिंग बैटरी लाइफ और Apple Intelligence के साथ iPhone 16E इस सीरीज का सबसे किफायती स्मार्टफोन है, जो हैरान करने वाली कीमत पर शानदार परफॉर्मेंस के साथ आपकी लाइफ को आसान बनाता है. खासतौर पर एपल इंटेलिजेंस से जुड़े फीचर्स इसे सबसे अलग बनाते हैं, क्योंकि इस Apple के वॉइस असिस्टेंट फीचर Siri को Chat GPT के साथ इंटिग्रेट किया गया है. यानी यह फोन इनब्लिट AI कैपेसिटी के साथ आता है.

सैटेलाइट इमरजेंसी कॉलिंग

Apple का दावा है कि iPhone 16e में ग्राउंडब्रेकिंग सेलुलर और वाई-फाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. Apple की सैटेलाइट सुविधाओं के तहत इमरजेंसी SOS, रोडसाइड असिस्टेंस, मैसेज और सैटेलाइट के जरिये ‘Find My iPhone 16e’ क यूनीक फीचर दिया गया है.

शानदार फ्यूजन कैमरा

Apple iPhone 16e में फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए एक शानदार 48 मेगा पिक्सल का फ्यूजन कैमरा दिया गया है, जो एक इंटिग्रेटेट 2x टेलीफोटो लैंस के साथ आता है. इस तरह यह वन इन टू कैमरा सेटअप वाला पहला फोन है. 2x ऑप्टिकल जूम की क्षमता की वजह से इससे दूर के दृश्य भी क्रिस्प और क्लियर शूट किए जा सकते हैं.

एक्शन बटन गेमचेंजर

Apple iPhone 16e में एक्शन बटन पेश किया गया है. यह बटन एक्सेसबिलिटी के लिहाज से एक गेम चेंजर फीचर है. इसे लेकिर Apple का कहना है कि यह एक साथ आपके पसंदीदा फीचर्स तक आसान पहुंच देता है. iPhone 16e का एक्शन एक क्लिक पर कई तरह के फंक्शन को अनलॉक करता है. ये फंक्शन यूजर अपनी मर्जी से चुन सकता है. मसलन इस बटन से कैमरा, फ्लैशलाइट रिंग और साइलेंट मोड के बीच स्विच करना हो या म्यूजिक प्ले करना, सिर्फ एक क्लिक में किया जा सकता है.

प्री-ऑर्डर और डिलिवरी

iPhone 16e को भारत में 21 फरवरी से प्री-ऑर्डर के जरिये बुक कराया जा सकता है. 28 फरवरी से फोन की डिलिवरी शुरू कर दी जाएगी. बैंक ऑफर्स के अलावा इसे सीधे Apple की वेबसाइट, Apple के स्टोर्स पर बुक किया जा सकता है. इसके अलावा Apple की तरफ से फिलहाल यह फोन 2496 रुपये प्रति माह की नो कॉस्ट ईएमआई पर उपलब्ध कराया जा रहा है. फोन के तीन स्टोरेज वैरिएंट हैं. 2496 रुपये प्रति माह की ईएमआई 128 GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है, जिसकी कीमत 59,900 रुपये है. वहीं, 256 GB के वैरिएंट के लिए नो कॉस्ट ईएमआई 2912 रुपये प्रति माह है, जिसकी कीमत 69,900 रुपये है. इसका सबसे महंगा वैरिएंट 256 GB वाला होगा, जिसकी ईएमआई 3746 रुपये प्रति माह होगी. यह वैरिएंट 89,900 रुपये का होगा.