iOS 19 के साथ मिलेगा Apple AI Doctor, जानें क्या है प्रोजेक्ट Mulberry और कैसे करेगा काम?
Apple ने Project Mulberry के तहत अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नेक्ट अपडेट iOS 19 के साथ मिलेगा Apple AI Doctor लाने की तैयारी पूरी कर ली है. जानते हैं Apple का यह App एक वर्चुअल डॉक्टर के तौर पर कैसे काम करेगा?
Apple नए हेल्थ इनिशिएटिव प्रोजेक्ट मलबेरी के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI बेस्ड मेडिकल असिस्टेंट तैयार कर रहा है. फिलहाल, इसे Apple AI Doctor कहा जा रहा है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह Apple के मौजूदा Health App की क्षमताओं को कई गुना तक बड़ा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक App पहले से ही iPhone, Apple Watch और दूसरी डिवाइसों से हेल्थ डाटा को ट्रैक करता है. नए प्रोजेक्ट के तहत इस डाटा का AI Interpretation कर Users को Health Insight मिलेगा.
क्या कहती है रिपोर्ट?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक Apple iPhone के अपने Health App में बड़े अपडेेटपर काम कर रहा है. इसे अगले साल iOS 19 के साथ लॉन्च किया जा सकता है. असल में Apple अपने हेल्थ ऐप को एक ऐसे AI से चलने वाले हेल्थ कोच में बदलना चाहता है, जो एक तरह से यूजर के लिए पर्सनल Virtual Doctor के तौर पर काम करे. यह यूजर को उनके Apple डिवाइसेज से जुटाए गए डाटा के आधार पर सलाह देता है.
कैसे काम करेगा यह App?
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रोजेक्ट मलबरी के तहत मोटे तौर पर मौजूदा हेल्थ ऐप की क्षमताओं का AI के इस्तेमाल से बढाया जा रहा है. मौजूदा Health App यूजर के iPhone, Apple Watch और दूसरे डिवाइसेज से डाटा लेता है. अब यह डेटा एक ऐसे एजेंटिक AI को दिया जाएगा, जो यूजर के पर्सनल हेल्थ कोच के तौर पर काम करेगा. यह AI एजेंट इस डाटा को एनालाइज कर पर्सनल सलाह देगा. मिसाल के तौर पर डिवाइसेज से मिले हार्ट रेट डाटा को एनालाइज कर बता सकता है कि कब आपको इसकी चिंता करनी है. इसके साथ ही एक वीडियो के जरिये यूजर के डाटा के आधार पर बताएगा कि उसे किस तरह के हार्ट कंडीशन का जोखिम हो सकता है.
डॉक्टर्स को हायर कर रहा Apple
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस App के लिए Apple कई मशहूर डॉक्टर्स को हायर कर चुका है. ये डॉक्टर इस ऐप के लिए एजुकेशनल कंटेट तैयार कर रहे हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Apple के इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी रखने वाले लोग इसे “Health+” कह रहे हैं.
यूजर्स की आदतों को करेगा ट्रैक
Apple अपने Health App को यूजर्स के लिए और ज्यादा कारगर बनाने के लिए इसमें यूजर की ईटिंग हैबिट्स को भी शामिल करेगा, ताकि स्वास्थ्य पर पोषण के असर को भी नतीजों में जोड़ा जा सके. एपल का AI डॉक्टर यूजर्स को उनके खानपान के चुनाव में मदद करेगा. iPhone के कैमरे का उपयोग करके AI वर्कआउट मूवमेंट को भी एनालाइज करेगा और जरूरी सुधार के लिए सलाह भी देगा. इसके अलावा Apple नींद, मानसिक स्वास्थ्य और कार्डियोलॉजी में विशेषज्ञता रखने वाले डॉक्टरों को शैक्षिक वीडियो और सिफारिशें बनाने के लिए भी इस ऐप से जोड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: Bill Gates की भविष्यवाणी, कहा- इन 3 कामों के अलावा AI छीन लेगा सभी नौकरियां