Apple और Google ने भारत में ऐप स्टोर से हटाए कई VPN; जानें वजह
यह पहली बार नहीं है जब Apple ने सरकारी दबाव में VPN ऐप हटाए हैं. 2017 में, चीनी ऐप स्टोर से 400 से ज़्यादा VPN ऐप हटाए गए थे, जबकि 2024 में रूस में लगभग 100 को हटाया जाना था. वहीं, सरकार के फैसले से भारत में भी Apple और गुगल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद Apple और Google ने भारत में App Store और Play Store से कई वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) ऐप हटा दिए हैं. TechCrunch की एक रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कार्रवाई का कारण देश के 2022 साइबर सुरक्षा नियमों का पालन न करना बताया है. मंत्रालय ने नियमों के तहत यह स्पष्ट कर दिया था कि VPN सर्विस प्रोवाइडर को कम से कम 5 वर्षों तक सभी महत्वपूर्ण यूजर जानकारी को बनाए रखना चाहिए.
यूजर डेटा में पते, नाम, IP पते और यहां तक कि लेन-देन इतिहास भी शामिल हैं. कुछ ऐप लगभग आधा दर्जन सरकार की जरूरतों को पूरा करने में विफल रहे हैं. Google और Apple दोनों द्वारा हटाए गए कुछ ऐप में Cloudflare का 1.1.1.1, Hide.me और PrivadoVPN शामिल हैं. खास बात यह है कि NordVPN, ExpressVPN और Surfshark जैसे प्रमुख VPN प्रोवाइडर्स ने पहले गोपनीयता संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए नियमों पर आपत्ति जताई थी. कुछ कंपनियों ने भारत से अपने सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से वापस लेने का विकल्प चुना था.
ये भी पढ़ें- क्या अपने स्मार्टफोन के साथ आप कर रहे हैं ये गलतियां? अभी से बदल लें आदत
2017 में भी हटाए थे VPN ऐप
यह पहली बार नहीं है जब Apple ने सरकारी दबाव में VPN ऐप हटाए हैं. 2017 में, चीनी ऐप स्टोर से 400 से ज़्यादा VPN ऐप हटाए गए थे, जबकि 2024 में रूस में लगभग 100 को हटाया जाना था. भारत का फ़ैसला वैश्विक रुझानों को दर्शाता है, जहां सरकारें साइबर सुरक्षा के नाम पर डिजिटल गोपनीयता उपकरणों पर नियंत्रण कड़ा कर रही हैं. हालांकि भारतीय यूजर्स के लिए, ये बदलाव उनको पीछे ले जा सकते हैं.
खोज सकते हैं वैकल्पिक तरीके
जानकारी के लिए बता दें कि VPN का व्यापक रूप से प्रतिबंधित सामग्री तक पहुंचने और ऑनलाइन गोपनीयता को सुरक्षित रखने के लिए उपयोग किया जाता है. नए नियम तकनीक-प्रेमी यूजर्स को अपनी गोपनीयता बनाए रखने के लिए वैकल्पिक तरीके खोजने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. वहीं, Apple ने TechCrunch द्वारा देखे गए एक बयान में हटाने की पुष्टि की, जिसमें बताया गया कि यह भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के सीधे अनुरोध का पालन करता है.
ये भी पढ़ें- स्कॉटिश भारत में लेकर उतरी बैन डिवाइस, हो गई गिरफ्तार; जानें इस सैटेलाइट कम्यूनिकेटर से देश को कैसे खतरा