Apple ने भी किया सेल की तारीख का ऐलान, इस तारीख से कई प्रोडक्ट पर मिलेंगे हेवी डिस्काउंट और ऑफर्स
खरीदार अभी तक फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल का फायदा उठाते हुए शॉपिंग कर रहे थे. लेकिन अब एपल भी दीवाली सेल में एंट्री करने वाला है. इस बाबत कंपनी ने तारीख की घोषणा भी कर दी है.

भारत में त्योहारों को लेकर कई तरह के सेल चल रहे हैं. भारत के फेमस शॉपिंग वेबसाइट्स पर भी ऑफर की शुरुआत हो चुकी है. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल पर लोग जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. इसी बीच एपल भी दीवाली सेल में एंट्री करने को तैयार है. कंपनी ने सेल शुरू होने को लेकर तारीख की घोषणा भी कर दी है.
एपल दीवाली सेल
एपल ने आधिकारिक तौर पर दीवाली को लेकर शुरू होने वाले सेल की तारीख बता दी है. 3 अक्टूबर से एपल सेल की शुरुआत करने वाला है जिसके बाद ग्राहक iPhone, MacBooks और एपल वाच जैसे कंपनी के तमाम प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. एपल ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, “हमारा फेस्टिव ऑफर 3 अक्टूबर से शुरू होगा. तारीख सेव कर लें.”
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने ‘इट्स ग्लो टाइम’ इवेंट में iPhone का 16 सीरीज लॉन्च किया है. हमेशा की तरह कंपनी ने सीरीज के चार वैरिएंट लॉन्च किये हैं. बेस मॉडल, प्लस, प्रो, प्रो मैक्स. यह फोन बड़ी बैटरी के साथ आते हैं साथ ही इनमें एपल iOS 18 का सॉफ्टवेयर मिलेगा. हालांकि एपल ने फिलहाल अपने प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को लेकर कुछ नहीं कहा है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि एपल के नए मॉडल्स पर भी डिस्काउंट मिल सकता है.
एपल स्टोर पर ऐसे मिलेगी छूट
कंपनी ने वेबसाइट पर यह भी बताया कि एपल के प्रोडक्ट पर किस तरह से डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है.
- लो कॉस्ट ईएमआई- देश के बड़े बैंक से खरीदारी करने पर नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प मिल सकता है.
- एपल ट्रेड-इन- कंपनी खरीदारों को पुराने एपल फोन के बदले नई खरीदारी पर अच्छा डिस्काउंट भी दे सकती है.
- फ्री एपल म्यूजिक- खरीदारों को एपल के चुनिंदा डिवाइस पर 3 महीने के लिए एपल म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
- फ्री इंग्रेविंग- एपल यूजर, अपल के तमाम फोन्स, आईपॉड्स, एयरटैग्स जैसे प्रोडक्ट पर नाम, नंबर, इमोजी की इंग्रेविंग मुफ्त में करा सकते हैं.
Latest Stories

Vivo T4 5G vs Nothing Phone 3A: बजट फ्रेंडली फोन में किसका परफॉर्मेंस है बेहतर, बैटरी और कैमरा में कौन है आगे

अब बिना परमिशन आपका KYC डेटा नहीं ले पाएंगे बैंक, हर बार मांगेंगे OTP, जानें कैसे बदलेगा पूरा प्रॉसेस

Vivo T4 5G लॉन्च, 90W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी 7,300 mAh बैटरी, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन
