Apple ने मारी बाजी, Samsung को पछाड़कर बना दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड
Apple ने Samsung को पीछे छोड़ते हुए 2025 की पहली तिमाही में दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है, जबकि सैमसंग दूसरे नंबर पर रहा. एप्पल की इस सफलता का क्रेडिट उभरते बाजारों जैसे चीन, लैटिन अमेरिका और मिडिल ईस्ट में अच्छी बिक्री को जाता है. इस तिमाही में स्मार्टफोन बाजार में 3% की बढ़त देखी गई.

Apple iPhone on Top: सैमसंग को लंबे समय से टक्कर दे रहे एप्पल ने आखिरकार बाजी मार ली है. काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने Samsung को पीछे छोड़ते हुए 2025 की पहली तिमाही में दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है. इस तिमाही में स्मार्टफोन बाजार में पिछले साल की तुलना में 3% की बढ़त देखी गई. ये ग्रोथ ज्यादातर उभरते हुए बाजारों जैसे चीन, लैटिन अमेरिका और मिडिल ईस्ट से आई है, जबकि अमेरिका और यूरोप जैसे विकसित देशों में बिक्री थोड़ी धीमी रही है.
साल की शुरुआत में जब एप्पल (iPhone 16e) और सैमसंग (S25 सीरीज) ने नए फोन लॉन्च किए थे तब तक बिक्री अच्छी थी लेकिन फिर इकोनॉमी को लेकर चिंता के बीच बाजार में थोड़ी सुस्ती आ गई. इसके बावजूद, एप्पल ने टॉप पर पहुंचने में कामयाब रहा और वो भी उन मार्केट्स में जहां पहले एप्पल के फोन ज्यादा नहीं बिकते थे. आईफोन का मार्केट सेयर 19 फीसदी है.
नंबर टू पर आ गया सैमसंग
सैमसंग इस बार दूसरे नंबर पर रहा, जिसके पास बाजार का 18% हिस्सा है. उसका S25 फोन देर से लॉन्च हुआ था, इस वजह से शुरुआत में बिक्री थोड़ी धीमी रही. लेकिन मार्च में जब उन्होंने कुछ नए और पॉपुलर मॉडल निकाले, तो सेल्स में तेजी आई. खासतौर पर S25 का अल्ट्रा वर्जन काफी चला.
बाकी कंपनियों की रैंकिंग
- तीसरे पर Xiaomi
- Vivo
- OPPO
इसके अलावा Huawei, HONOR और Motorola जैसी कंपनियां भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही हैं. Huawei चीन में नंबर वन ब्रांड बन गया है.

यह भी पढ़ें: PhonePe यूजर्स के लिए खुशखबरी, प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हुआ UPI Circle; जानें कैसे करें एक्टिवेट
आगे फिर चुनौती
फिलहाल तो मार्केट स्थिर दिख रहा है लेकिन आगे कुछ चुनौतियां रह सकती हैं, टैरिफ वॉर के बीच आर्थिक अनिश्चितता और ग्लोबल ट्रेड को लेकर चिंता बढ़ी है. हालांकि इस समय बाजार में फोल्डेबल फोन और AI फीचर्स जैसी नई टेक्नोलॉजी को लेकर उत्साह बना हुआ है तो चीजें ठीक हो सकती है.
Latest Stories

SBI के नाम पर आ गया Deepfake, बड़े अधिकारी और सेलिब्रिटी का यूज, ऐसे हो रही है ठगी

Quantum Computer की दौड़ में भारत का पहला कदम, QpiAI ने लॉन्च किया देश का सबसे पावरफुल सिस्टम

क्यों बार-बार डाउन हो रहा UPI, सामने आई बड़ी वजह, NPCI ने निकाला तोड़
