Apple Event 2024: 67 हजार में Apple iPhone 16, iPhone 16 Pro Max के लिए चुकाने होंगे 1,00,668 रुपये
Apple ने 9 सितंबर को अपने ग्लोटाइम इवेंट में iPhone 16 को लॉन्च किया. 16 सीरीज में एपल ने कुल 3 फोन लॉन्च किए हैं. इनमें iPhone 16 Pro Max सबसे महंगा और iPhone 16 सबसे किफायती है. iPhone 16 के शुरुआती वैरिएंट की कीमत करीब 67 हजार रुपये (799 डॉलर ) रखी गई है. वहीं, iPhone 16 Pro करीब 84 हजार रुपये (999 डॉलर ) में पेश किया गया है. इसके टॉप वैरिएंट iPhone pro Max को 1199 डॉलर, यानी करीब 1,00,668 रुपये में लॉन्च किया गया है.
Summary
- भारत में 13 सितंबर से होगी प्री बुकिंग, 20 से मिलने लगेगी डिलिवरी, कुल 4 प्रोडक्ट हुए लॉन्च
- निवेशकों को पसंद नहीं आ रहा Apple का ग्लोटाइम, शेयर 1.47% गिरा
- Cinematic क्वालिटी के साथ Slow Motion में रिकॉर्ड होंगे वीडियो
- गेमिंग का पावरहाउस है iPhone 16
- Apple इंटेलिजेंस के लिए बनाया गया iPhone 16
Live Coverage
-
भारत में 13 सितंबर से होगी प्री बुकिंग, 20 से मिलने लगेगी डिलिवरी, कुल 4 प्रोडक्ट हुए लॉन्च
Apple India वेबसाइट के मुताबिक ग्लोटाइम इवेंट में लॉन्च किए गए सभी 4 प्रोडक्ट भारत में 13 सितंबर से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे. इसके अलावा 20 सितंबर से सभी प्रोडक्ट डिलिवर होने लगेंगे. एपल ने iPhone के कुल 3 वैरिएंट लॉन्च किए. इनमें iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. इनके अलावा सीरीज 10 और अल्ट्रा 2 वॉच के साथ ही Airpod 4 और Airpod 4 Max को लॉन्च किया गया है.
-
निवेशकों को पसंद नहीं आ रहा Apple का ग्लोटाइम, शेयर 1.47% गिरा
एपल के सालाना इवेंट से निवेशक खुश नजर नहीं आ रहे हैं. अमेरिकी बाजार में एपल के शेयरों की कीमत में दोपहर तक 1.47% की गिरावट आ चुकी है.
-
Cinematic क्वालिटी के साथ Slow Motion में रिकॉर्ड होंगे वीडियो
Apple का दावा है इसके iPhone 16 Pro के साथ Cinematic क्वालिटी के साथ Slow Motion में वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. iPhone 16 Pro 120 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. इस फीचर को दिखाने के लिए Apple ने एक कॉमेडी क्लिप बनाई है जिसमें बताया गया है कि इन दो लोगों को एक आग के विस्फोट से दूर जाते हुए देखना कैसा लगता है.
-
गेमिंग का पावरहाउस है iPhone 16
Apple के मुताबिक iPhone 16 A18 चिप के बेहतर थर्मल मैनेजमेंट की वजह से पुरानी पीढ़ी के प्रोसेसर से 30% तेज काम करता है. इसके अलावा Apple ने गेम में रियलिस्टिक लाइटिंग देने के लिए हार्डवेयर एक्सेलरेटेड रे ट्रेसिंग का भी इस्तेमाल किया गया है. इस तरह की लाइटिंग तकनीक का इस्तेमाल आमतौर पर कम्प्यूटेशनल रूप से बहुत महंगा होता है. अपनी इन्हीं खूबियों के चलते इस फोन पर रेजिडेंट ईविल 8 बायोहैजर्ड और असैसिन्स क्रीड मिराज को High Resolution में खेला जा सकेगा. इन गेम्स को iPhone 16 के साथ पैक किया गया है. इसके साथ ही Apple का कहना है कि Tencent का ऑनर ऑफ किंग्स वर्ल्ड अगले साल iPhone 16 में आ रहा है.
-
Apple इंटेलिजेंस के लिए बनाया गया iPhone 16
Apple का कहना है कि A18 चिप के साथ सीधे दो पीढ़ियों की छलांग लगाई गई है. A17 को पूरी तरह से छोड़ दिया गया है. नया चिपसैट A16 की तुलना में 17% ज्यादा बैंडविड्थ के साथ न्यूरल नेटवर्क को पावर देने के लिए बनाया गया है। A18 चिप को 3nm फैब्रिकेशन पर बनाया गया है. यह A16 चिप से 30% तेज़ है. यह 6-कोर प्रोसेसर है, जिसमें 5-कोर GPU के हैं.
-
2 वैरिएंट में लॉन्च हुआ AirPods 4
Apple ने AirPods 4 के 2 वैरिएंट लॉन्च किए हैं. इसका बेस मॉडल AirPods 4 को 129 डॉलर करीब 10,830 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसके एंटी नॉइज कैंसिलेशन वैरिएंट की कीमत 179 डॉलर रखी गई है.
-
Apple watch: लाइव ट्रांसलेशन, हेल्थ मॉनिटरिंग के साथ जीवन बनाएगी आसान
सीरीज 10 की एपल वाच हार्ट हैल्थ के साथ ही आपके सोने के पैटर्न को भी दर्ज करेगी. इससे स्लीप एप्नीया जैसी बीमारी के बारे में पता चल सकता है. इसके अलावा इसमें वाटर टेंपरेचर सेंसर लगाया गया. इससे स्नोर्कलिंग जैसी एक्टिविटी आसान और सुरक्षित हो जाएंगी.
-
Apple watch Series 10 शानदार लुक के साथ एयरोस्पेस ग्रेड के टाइटैनियम के साथ होगी लॉन्च
एपल वॉच की सीरीज 10 को पूरी तरह कार्बन न्यूट्रल बनाया गया है. इसके अलावा इसमें इस्तेमाल किया गया 94% टाइटैनियम रिसाइकिल किया गया है. इसमें एआई और मशीन लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया है, ताकि इसे ज्यादा इंटेलिजेंट बनाया जा सकता है.
-
एपल वाच सीरीज 10 में होगा सबसे बड़ी स्क्रीन
एपल ग्लोटाइम की शुरुआत एपल वाच सीरीज 10 के साथ की गई. टिम कुक ने बताया कि सीरीज 10 की एपल वाच में सबसे बड़ा डिस्पले होगा. इसमें वाइड ऐंगल OLED डिस्पले होगा. 9.7 mm बड़ी स्क्रीन के बावजूद सबसे हल्की होगी. इसमें बिना एयर पॉड्स के सीधे म्यूजिक और मीडिया प्ले किया जा सकेगा.
-
Apple Event 2024 : नहीं होगा नए iPad का एलान!
माना जा रहा है कि इस साल एपल की तरफ से इस इवेंट में किसी भी iPad को लॉन्च नहीं किया जाएगा. बल्कि, अगले महीने एक और इवेंट होगा जिसमें मिनी आईपैड लॉन्च किया जा सकता है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में नए iPad मिनी के साथ ही M4 सीरीज़ के चिप वाले पहले Mac का भी एलान किया जा सकता है. इसमें 14-इंच और 16-इंच MacBook Pro, Mac mini और iMac शामिल हो सकते हैं. एपल ने M4 चिप को इस साल की शुरुआत में iPad Pro के साथ लॉन्च किया गया है.
-
Apple के लिए सबसे ज्यादा पैसा कामाने वाला उत्पाद है iPhone
एपल दुनिया की उन चंद कंपनियों में शामिल है, जिसका बाजार मूल्यांकन 1 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा है. एपल की इस बाजार कीमत में सबसे बड़ा योगादान आईफोन का है.एपल के लिए आईफोन सबसे ज्यादा कमाई करने वाला उत्पाद है. 29 जून को खत्म हुई तिमाही में iPhone ने एपल के लिए 39.3 अरब डॉलर का राजस्व जुटाया, जो कंपनी की कुल बिक्री का 46% हिस्सा है. एपल के लिए राजस्व अर्जित करने में दूसरा स्थान किसी उत्पाद का नहीं है. बल्कि, सेवाओं का है, जिनेस एपल को जून में खत्म हुई तिमाही में 24.2 अरब डॉलर की कमाई हुई.