Samsung, Motorola को कड़ी टक्‍कर देने की तैयारी में Apple, लाएगी फोल्‍डेबल फोन

Apple जिस तरह के प्रोडक्ट्स लाती है, उससे उम्मीद की जा रही है कि इसका फोल्डेबल iPhone लचीला और OLED डिस्प्ले से लैस होगा, जो लाखों बार फोल्ड होने के बाद भी बिना किसी बड़े नुकसान के काम करेगा. इसमें 7.9 और 8.3 इंच के बीच की स्क्रीन हो सकती है.

Apple जल्द लॉन्च करेगा अपना पहला फोल्डेबल आईफोन Image Credit: @GettyImages

बीते कुछ सालों में दुनिया भर में फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन का चलन तेजी से बढ़ा है. Samsung, Huawei और Motorola जैसी दिग्गज कंपनियों ने अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिया है. अब इस कड़ी में एप्पल भी अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2026 तक एप्पल अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च करेगी.

हालांकि, Apple ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स (DSCC) की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल के फोल्डेबल सेगमेंट में प्रवेश करने से अनुमान है कि इस क्षेत्र में आने वाले समय में एक बड़ा बाजार बनेगा. इसके अलावा, यह भी अनुमान है कि 2026 तक फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

क्या खास हो सकता है?

Apple जिस तरह के प्रोडक्ट्स लाती है, उससे उम्मीद की जा रही है कि इसका फोल्डेबल iPhone लचीला और OLED डिस्प्ले से लैस होगा, जो लाखों बार फोल्ड होने के बाद भी बिना किसी बड़े नुकसान के काम करेगा. इसमें 7.9 और 8.3 इंच के बीच की स्क्रीन हो सकती है. इसके अलावा, बुक-स्टाइल फोल्डेबल के बजाय, एप्पल एक क्लैमशेल मॉडल पेश कर सकती है, जो सैमसंग के फ्लिप लाइनअप जैसा होगा. इसमें हाई क्वालिटी वाले हिंज, लचीला डिस्प्ले और दो पार्ट वाली बैटरी के साथ प्रीमियम डिजाइन होगा. हालांकि, इसकी कीमत का अनुमान लगाना अभी मुश्किल है.

इसे भी पढ़ें- हजारों को सैलरी देने वाले मस्क को ही नहीं मिला पैकेज, जानें क्यों अटक गए 56 अरब डॉलर

SAMSUNG Galaxy के Foldable Smartphone में क्या है खास?

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है, साथ ही इसमें 12 GB रैम और 1 TB तक की स्टोरेज है. इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 10 MP सेल्फी कैमरा है, साथ ही 4MP अंडर डिस्प्ले कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड, 50MP वाइड-एंगल, और 10MP टेलीफोटो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. वहीं बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4400 mAh की बैटरी दी गई है.