अब नहीं खरीद पाएंगे बाजार से Apple के ये iPhone और MacBook, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन

हाल के दिनों में Apple ने एक के बाद एक कई प्रोडक्ट बाजार में उतारे हैं. लेकिन इन नए प्रोडक्ट के लॉन्च के साथ ही एप्पल ने कुछ पुराने प्रोडक्ट को बंद भी कर दिया है. एप्पल ने MacBook Air M2 और MacBook Air M3 का उत्पादन बंद कर दिया है. इसके पीछे हाल ही में लॉन्च हुए नए प्रोडक्ट को लोकप्रिय बनाने की रणनीति मानी जा रही है.

एप्पल Image Credit: PTI

Apple दुनिया की प्रमुख टेक कंपनियों में से एक है, जिसने हाल ही में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इनमें iPhone 16e और MacBook Air M4 शामिल हैं. इन डिवाइस के लॉन्च से जहां लाखों यूजर्स को खुशी मिली, वहीं Apple ने चुपचाप कुछ पुराने डिवाइस बंद करके अपने मौजूदा लाइनअप में बड़ा बदलाव किया है. एक ओर नए डिवाइस की लॉन्चिंग से कई यूजर्स उत्साहित हैं, तो दूसरी ओर कुछ मॉडल बंद होने से कई लोग निराश भी हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि Apple ने कौन-कौन से डिवाइस बंद किए हैं और ऐसा फैसला क्यों लिया गया है.

किन डिवाइस को किया बंद

MacBook Air M4 के लॉन्च के साथ ही Apple ने MacBook Air M2 और MacBook Air M3 का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. ये मॉडल अब तक खरीदने के लिए उपलब्ध थे, लेकिन अब इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है. MacBook Air M2 को 2022 में और MacBook Air M3 को 2024 में लॉन्च किया गया था.

यदि आप MacBook Air M2 या M3 खरीदना चाहते हैं, तो अब ये Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होंगे. हालांकि, Flipkart और Amazon जैसे अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये सीमित स्टॉक में मिल सकते हैं. यह कदम नए MacBook Air M4 की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है.

यह भी पढ़ें: होली के दिन रंगों के साथ बरसेगा मेघ, मौसम विभाग ने लगाया बूंदाबांदी का अनुमान

तीन iPhone भी बंद किए गए

MacBook Air के अलावा, Apple ने अपने आधिकारिक लाइनअप से कुछ iPhone मॉडल भी हटा दिए हैं. iPhone 16e के लॉन्च के बाद, कंपनी ने iPhone SE, iPhone 14 और iPhone 14 Plus को अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया है. इन मॉडलों को हटाने के साथ ही iPhone 16e अब Apple के लाइनअप में सबसे किफायती मॉडल बन गया है.

iPhone 16e हाल ही में हुआ लॉन्च

Apple ने हाल ही में iPhone 16e को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है.