iOS 18.1: लंबे समय के इंतजार के बाद Apple ने लॉन्च किया ये फीचर, जानें iPhone यूजर्स के लिए क्या है खास
Apple ने अपना नया अपडेट रिलीज कर दिया है. iOS 18.1 के नए अपडेट में यूजर को कई नए फीचर्स मिलेंगे. जिसमें सबसे खास कॉल रिकॉर्डिंग है. जानिए कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा iPhone के किन मॉडल में मिलेगी.
बीते सोमवार को एपल ने iOS 18 का लेटेस्ट अपडेट 18.1 को रिलीज कर दिया है. एपल ने इस अपडेट के साथ कई नए फीचर्स को जोड़ा है. इससे इतर कई डिवाइज जिनमें Apple Intelligence सपोर्ट करता है उनमें ये सुविधा भी जोड़ी गई है. हालांकि ये फीचर iPhone 15 के प्रो मॉडल और हाल में लॉन्च हुए iPhone 16 के वैरिएंट में ही दिखाई देंगे. एक फीचर जो सभी के लिए जरूरी थी और जिसे एपल ने लॉन्च किया है उसका नाम कॉल रिकॉर्डिंग है.
iPhone के किन मॉडल में मिलेगी कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा
एपल के इस नए अपडेट के साथ iPhone यूजर्स आसानी से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके साथ ही एपल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करने वाले iPhone के मॉडल पर रिकॉर्डिंग के साथ रीयल-टाइम में ट्रांसक्रिप्शन की सुविधा भी मिलेगी. इसमें iPhone SE के सेकंड जनरेशन और उसके बाद के मॉडल में ये फीचर मिलेगा इससे इतर iPhone XR, iPhone XS Max, iPhone XS से लेकर iPhone सीरीज के 11, 12, 13, 14, 15 और 16 के सभी वैरिएंट में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर उपलब्ध होगा. इसके लिए iPhone यूजर को सेटिंग में जाकर जनरल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद यूजर को सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन दिखेगा जहां पर क्लिक करने के बाद iPhone में खुद-ब-खुद अपडेट के लिए सर्च करेगा. नया अपडेट आने के बाद उसपर अपडेट नाउ पर क्लिक कर दें.
ये भी पढ़ें- Apple Mac Mini: डेस्कटॉप से 20 गुना छोटा, 6 गुना तेज
कैसे रिकॉर्ड करें कॉल?
इसके लिए आपको अपने iPhone से किसी को कॉल करना होगा. कॉल के दौरान आप अपने स्क्रीन पर देखेंगे तो ऊपरी हिस्से के बाईं ओर रिकॉर्ड का आइकन दिखेगा. उसपर क्लिक कर दें, क्लिक करते ही स्क्रीन पर 3 सेकंड का काउंटडाउन चलेगा जिसके बाद अनाउंसमेंट के साथ कॉल रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगा. ध्यान रहे कि कॉल रिकॉर्डिंग की जानकारी दोनों ही पार्टिसिपेंट यानी दूसरी ओर आपसे बात कर रहे शख्स को भी मिलेगी. कॉल रिकॉर्डिंग को बंद करने के लिए आपको फोन काटना होगा या स्क्रीन के ऊपर में रिकॉर्ड वाले आइकन पर क्लिक करना होगा. रिकॉर्ड के बाद आप उसे नोट्स में जाकर सुन सकते हैं.