iPhone यूजर्स को जल्द मिलेगा iOS 18 का अपडेट, मिलेंगे ये खास फीचर्स
कुछ ही समय में भारत के iPhone यूजर्स को iOS 18 अपडेट के तहत कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं. होम स्क्रीन को कस्टमाइज करने से लेकर एप लॉक करने जैसी तमाम फीचर्स उसमें शामिल है.
एपल अपने नए सॉफ्टवेयर iOS 18 को जल्द ही शुरू करने वाली है. एपल ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि 16 सितंबर से यह अपडेट एलिजिबल iPhone डिवाइस में रोल-आउट होने लगेगा. इस साल की शुरुआत में वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (डब्ल्यू डब्ल्यू सी) में एपल ने एआई की मदद से कई नए फीचर्स को लॉन्च करने की बात कही थी. हालांकि एपल ने यह भी बताया कि AI से जुड़े फीचर्स शुरुआती अपडेट्स में नहीं मिलेंगे. एपल इंटेलिजेंस फीचर्स से जुड़े अपडेट अगले महीने तक बीटा वर्जन के साथ देखने को मिल सकते हैं.
एपल इंटेलिजेंस का iOS 18.1 अपडेट शुरुआत में बीटा वर्जन के तौर पर अगले महीने से उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा. वहीं आने वाले समय में इंटेलिजेंस से जुडे़ कई फीचर्स रोल-आउट होंगे. वहीं iOS 18, एपल के पुराने मॉडल्स में सपोर्ट करेगा जिसकी सूची हम खबर के आखिर में देंगे. बता दें कि एपल इंटेलिजेंस से जुड़े फीचर्स iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के अलावा हाल में लॉन्च हुए iPhone 16 सीरीज में भी देखने को मिलेगा.
आने वाले समय में एपल iOS 18 के कुछ फीचर्स भी लॉन्च किए जाएंगे. इस बात की पुष्टि करते हुए एपल ने बताया कि भारत के लोगों के अनुसार जरूरी फीचर और भाषा से लैस अपडेट को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
फीचर्स की जानकारी देते हुए एपल ने बताया कि iOS अपडेट के बाद यूजर्स लॉक स्क्रीन के टाइम डिस्प्ले को 12 भारतीय भाषाओं में बदल सकते हैं. वह 12 भारतीय भाषाएं गुजराती, देवनागरी, गुरमुखी, कन्नड़, अरबी, इंडिक अरबी, मेइती, ओड़िया, तेलुगू, बांग्ला, मलयालम और ओई चिकी हैं. इसके साथ ही भारत के आईफोन यूजर वॉइस मेल के जरिये इंग्लिश में लाइव ट्रांस्क्रिप्शन भी कर सकेंगे.
हम आपको भारतीय यूजर्स के मद्देनजर लाए जाने वाले iOS 18 के उन्हीं कुछ फीचर्स की जानकारी देंगे.
होम स्क्रीन
आईओएस 18 अपडेट के बाद यूजर्स के पास होम स्क्रीन को कस्टमाइज करने का विकल्प मिल जाएगा. वो अपने लेआउट को और भी फ्लेक्सिबल बना सकते हैं. होमस्क्रीन के एप्लिकेशन को रीलोकेट करने के अलावा विजेट के जगह को भी बदल सकते हैं.
एप लॉक
आईफोन के इस फीचर का इंतजार यूजर्स को काफी लंबे समय से था. iOS 18 के अपडेट के बाद यूजर अपने एप्लिकेशन को लॉक कर सकेंगे. उसके साथ ही यूजर को कुछ एप्लिकेशन सिक्योर फोल्डर में हाइड करने का भी विकल्प मिलेगा.
मैसेजेस
iOS 18 के बाद में मैसेजस में काफी तब्दीली होगी. यूजर्स को अब आरसीएस मैसेजिंग सपोर्ट मिलेगा.आरसीएस यानी रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज. यह एक मैसेजिंग प्रोटोकॉल है जो एसएमएस और एमएमएस की तुलना में अधिक सुरक्षित होता है. इसके अलावा इमोजी, सिड्यूल्ड मैसेज, टेक्स्ट फोर्मेटिंग के भी विकल्प मिलेंगे. apple ios 18 update comes with new features know what is there for indian iphone users
मेल
आईफोन का मेल एप्लिकेशन और भी स्मार्ट हो जाएगा. नए अपडेट के बाद ईमेल खुद से प्राइमरी, ट्रांजेक्शन, अपडेट और प्रमोशन जैसे कैटेगरीज में चले जाएंगे.
फोटोज
फोटोज एप्लिकेशन के डिजाइन में भी यूजर को कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे.
ऑडियो
नए iOS 18 अपडेट में यूजर्स को सीरी का जेस्टर सपोर्ट भी मिलेगा. जेस्टर यानी सिर को हां या नहीं में हिला कर वह अपने काम को कर सकेंगे.
किन फोन्स में मिलेगा iOS 18 का अपडेट
iPhone 15
iPhone 15 Plus
iPhone 15 Pro
iPhone 15 Pro Max
iPhone 14
iPhone 14 Plus
iPhone 14 Pro
iPhone 14 Pro Max
iPhone 13
iPhone 13 mini
iPhone 13 Pro
iPhone 13 Pro Max
iPhone 12
iPhone 12 mini
iPhone 12 Pro
iPhone 12 Pro Max
iPhone 11
iPhone 11 Pro
iPhone 11 Pro Max
iPhone XS
iPhone XS Max
iPhone XR
iPhone SE (दूसरा और बाद के जेनरेशन)