अब मुफ्त में रिपेयर होगा iPhone का कैमरा, Apple ने लॉन्च किया फ्री रिपेयर प्रोग्राम, जानें डिटेल्स

Apple ने बताया iPhone के कुछ मॉडल्स में रियर कैमरा को लेकर दिक्कतें हैं इसलिए कंपनी फ्री में कैमरा रिपेयर करेगी, लेकिन ये सुविधा केवल कुछ ही आईफोन के लिए होगी.

अब मुफ्त में रिपेयर होगा iPhone का कैमरा, Apple ने लॉन्च किया फ्री रिपेयर प्रोग्राम, जानें डिटेल्स Image Credit: Getty Images/Justin Sullivan

एप्पल (Apple) का iPhone इस्तेमाल करने वालों को अगर अपने कैमरे में दिक्कत आ रही है तो वो अब अपनी समस्या फ्री में सुलझा सकते हैं. एप्पल ने रिपेयर प्रोग्राम शुरू किया है जिसमें फ्री में कैमरे को रिपेयर किया जाएगा. लेकिन iPhone का कौन सा मॉडल? किस तरह का रिपेयर? और कैसे इसके लिए रजिस्टर करें, चलिए सब जानते हैं.

कौन सा मॉडल होगा रिपेयर?

Apple का ये रिपेयर प्रोग्राम केवल iPhone 14 Plus मॉडल्स के लिए ही शुरू किया गया है. इसके तहत कुछ फोन्स के रियर कैमरा यानी बैक कैमरा जो मोबाइल के पीछे लगा होता है, उसकी समस्या को ठीक किया जाएगा.

Apple ने बताया कि कुछ iPhone 14 Plus में रियर कैमरा ठीक से काम नहीं कर रहा है, जिससे कैमरा का प्रीव्यू नहीं दिखता. यह समस्या केवल उन ही मॉडल्स में है जो 10 अप्रैल, 2023 से 28 अप्रैल, 2024 के बीच बनाए गए हैं.

फ्री रिपेयर प्रोग्राम का कैसे उठाएं फायदा?

अगर आपके iPhone 14 Plus में इसी तरह की दिक्कत आ रही है तो Apple इसे फ्री में अधिकृत सर्विस सेंटर पर ठीक करेगा.

लेकिन आपके फोन को रिपेयर किया जाएगा या नहीं ये कैसे पता चलेगा?

इसका जवाब आपको अपने फोन के सिरियल नंबर से मिलेगा.

अगर आपके iPhone 14 Plus में कोई और डैमेज है, जैसे कि बैक ग्लास टूटा हुआ हो, तो पहले उस डैमेज को ठीक कराना होगा जिसके लिए आपको अपनी जेब से पैसा लगाना होगा. इसके बाद ही Apple आपके कैमरे को फ्री में रिपेयर करेगा.

रिफंड भी मिलेगा

अगर आपने पहले से ही अपने iPhone 14 Plus के रियर कैमरे को रिपेयर करवा लिया हो तो और आपके फोन का सिरियल नंबर फ्री रिपेयर के लिए एलिजिबल हो तो आप Apple से रिफंड के लिए संपर्क कर सकते हैं.

Apple का यह रिपेयर प्रोग्राम आपके iPhone 14 Plus खरीदने की तारीख से तीन साल तक वैध रहेगा, ताकि आप अपने फोन को चेक करवा सकें और जरूरत पड़ने पर रिपेयर करवा सकें.