iPhone 15 की खरीदारी करिए मात्र 37,949 रुपये में, जानें क्या है ये दमदार तरीका
एप्पल के iPhone 15 (Black, 128 GB) की असल कीमत 69,900 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 16 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 58,499 रुपये है. तमाम बैंक ऑफर के अलावा iPhone 15 को अगर एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जाए तब इसकी कीमत और घट कर 37,949 रुपये हो सकती है.
कितने भी मोबाइल के ब्रांड आ जाए, एप्पल और आईफोन का क्रेज कभी कम नहीं होगा. एप्पल के iPhone 15 (Black, 128 GB) की असल कीमत 69,900 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 16 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 58,499 रुपये है. तमाम बैंक ऑफर के अलावा iPhone 15 को अगर एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जाए तब इसकी कीमत और घट कर 37,949 रुपये हो सकती है. एक्सचेंज ऑफर के साथ ग्राहक एप्पल के इस फ्लैगशिप फोन को काफी किफायती दाम में खरीद सकते हैं.
क्या है फ्लिपकार्ट का एक्सचेंज ऑफर?
फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 पर 16 फीसदी की छूट मिल रही है लेकिन इसके अलावा भी खरीदार एक्सचेंज ऑफर की मदद से इसकी खरीदारी और कम कीमत में कर सकते हैं. ग्राहक अगर iPhone 15 की खरीदारी अपने पुराने iPhone 14 Plus को एक्सचेंज ऑफर में बदल कर खरीदता है तब उसे अतिरिक्त 20,550 रुपये की छूट मिल सकती है. ध्यान देने वाली बात है कि आपके पुराने आईफोन की स्थिति अच्छी होनी चाहिए. अगर सब ठीक होता है तब ग्राहक iPhone 15 की खरीदारी मात्र 37,949 रुपये में कर सकते हैं.
iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन
एप्पल ने सबसे पहले डायनेमिक आईलैंड तकनीक का इस्तेमाल iPhone 15 में ही किया था. डायनेमिक आईलैंड से आईफोन 15 का लुक काफी प्रीमियम हो गया है. इसके अलावा 2000 निट्स के साथ पीक ब्राइटनेस वाला 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है. वहीं स्टोरेज को लेकर ग्राहक के पास 128 GB, 256 GB, 512 GB का विकल्प मौजूद होगा. कैमरे की बात करें तो iPhone 15 में 48MP का दमदार प्राइमरी कैमरा है जो क्वाड सेंसर और काफी तेज गति से ऑटोफोकस के लिए 100 फीसदी फोकस पिक्सल से लैस है. iPhone 15 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा फोन में हेक्सा-कोर एप्पल A16 बायोनिक प्रोसेसर भी मौजूद है. जिसके अपडेट के साथ फोन नए OS की बढ़ता जाएगा.