iPhone 16 मात्र 45000 रुपये में! जानें क्या है फ्लिपकार्ट का ये ऑफर

सितंबर में ऐपल ने दुनियाभर में आईफोन 16 को लॉन्च कर दिया था. फोन की लॉन्चिंग प्राइस 79,990 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर के जरिये ग्राहक इसकी खरीदारी 45,505 रुपये में कर सकते हैं. इसमें बैंक ऑफर्स को भी जोड़ा जा सकता है. जानें क्या है प्रक्रिया.

iPhone 16 Image Credit: @Tv9

 Apple का लेटेस्ट सीरीज iPhone 16 को लॉन्च हुए काफी समय हो गया है. लॉन्चिंग के साथ ही लोगों ने iPhone 16 की जमकर खरीदारी की थी. लेकिन जिन्होंने उस वक्त आईफोन की खरीदारी नहीं की, उनके लिए फ्लिपकार्ट अब मजेदार ऑफर लेकर आया है. फ्लिपकार्ट के जरिये लोग आईफोन 16 की खरीदारी 45,000 रुपये में कर सकते हैं.

9 सितंबर, 2024 को ऐपल ने अपने एक इवेंट में आईफोन 16 सीरीज को दुनियाभर में लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने आईफोन 16 के बेस मॉडल (128 GB) की कीमत 79,990 रखी थी. लेकिन फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज इफेक्टिव प्राइस के जरिये ग्राहक इसकी खरीदारी 45,505 रुपये में कर सकते हैं.

क्या है एक्सचेंज डील?

फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर के जरिये ग्राहक आईफोन 16 की खरीदारी 45,505 रुपये में कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने पुराने आईफोन 15 को एक्सचेंज करना पड़ेगा. ग्राहक अपने पुराने आईफोन 15 को एक्सचेंज कर जिसकी वैल्यू 32,000 रुपये आती है, नया आईफोन 16 खरीद सकते हैं. इसके साथ ही खरीदारी पर लगने वाले तमाम बैंक ऑफर्स के बाद उसकी कीमत 45,505 रुपये हो जाएगी. हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि आपके पुराने आईफोन 15 की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए. इसी के साथ ग्राहक अगर फ्लिपकार्ट के क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म ‘मिनट्स’ से ऑर्डर करता है तब नए आईफोन की डिलीवरी मात्र 14 मिनट में हो सकती है.

आईफोन 16 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- आईफोन 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है जो 2556×1179 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 460 ppi की पिक्सल डेंसिटी प्रदान करता है. यह IP68 रेटिंग के साथ आता है जो पानी की छींटे और धूल से फोन की सेफ रखता है.

कैमरा- आईफोन 16 में पहली बार कैमरा कंट्रोल बटन को जोड़ा गया है. यह विजुअल इंटेलिजेंस फीचर्स अधिक प्रभावी बनाता है. इसके अलावा यूजर इसकी मदद से फोटो या वीडियो को काफी तेजी से एक्सेस कर सकते हैं. इसमें 48 MP फ्यूजन कैमरा है जिसमें 2x टेलीफोटो लेंस और 12 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है. साथ ही सेल्फी के लिए f/1.9 अपर्चर वाला 12 MP ट्रू डेप्थ फ्रंट कैमरा भी शामिल है.

प्रोसेसर- आईफोन 16 में A18 बायोनिक चिप लगा हुआ है जो इसके इंटेलिजेंस के परफॉर्मेंस को बेहतर करता है. इसके अलावा इस फोन में यूजर को ऐपल इंटेलिजेंस की सर्विस भी पेश की गई है. यह एक फ्री सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल सभी आईफोन यूजर्स (सपोर्टेड डिवाइस) कर सकते हैं.