79,900 रुपया वाला iPhone 16 इस सेल में मिल रहा 40,400 रुपये में, जानें कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा
Apple iPhone 16 को ग्लोबली लॉन्च हुए काफी समय हो गया है. आईफोन 16 के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये थी लेकिन फ्लिपकार्ट के सेल और एक्सचेंज ऑफर की मदद से ग्राहक इसकी खरीदारी 40,400 रुपये में कर सकते हैं. जानें क्या है प्रोसेस.
Apple iPhone 16 Price: Apple ने कुछ महीने पहले iPhone 16 को ग्लोबली लॉन्च किया था. ऐप्पल ने इसकी लॉन्चिंग अपने ‘ग्लो टाइम’ इवेंट के दौरान के दौरान 9 सितंबर, 2024 को की थी. ऐप्पल के iPhone सीरीज की ये लेटेस्ट फोन है. लॉन्चिंग के वक्त iPhone 16 के बेस मॉडल (128GB) की कीमत 79,900 रुपये थी.
लेकिन नए साल के मौके पर फ्लिपकार्ट के बिग बचत डेज में 5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ यह फोन 74,900 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल कर ग्राहक इसकी खरीदारी 40,400 रुपये में कर सकते हैं.
फ्लिपकार्ट सेल में सस्ता हुआ आईफोन 16
नए साल के मौके पर फ्लिपकार्ट ने बिग बचत डेज सेल की शुरुआत कर दी है जो 1 जनवरी 2025 से 5 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा. आईफोन ने 16 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ इसके अलग-अलग वैरिएंट भी जारी किए थे. इसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max शामिल हैं.
फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज सेल के जरिये खरीदार आईफोन 16 की खरीदारी मात्र 40,400 रुपये में कर सकते हैं. एक्सचेंज का सबसे अच्छा वैल्यू आईफोन 14 के बदले मिल रहा है. आईफोन 14 को एक्सचेंज कर के ग्राहक आईफोन 16 की खरीदारी 42,400 रुपये में कर सकते हैं. इसके साथ ही यूपीआई से पेमेंट करने पर ग्राहक को अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट मिलेगी.
क्या है iPhone 16 में खास
- डिस्प्ले– आईफोन 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ सुपर रेटिना XDR OLED का डिस्प्ले भी दिया गया है.
- प्रोसेसर- आईफोन 16 में A18 प्रोसेसर दिया गया है. ऐप्पल का दावा है कि यह चिपसेट A16 Bionic की तुलना में 30 फीसदी फास्ट है.
- कैमरा- आईफोन 16 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिया गया है. कैमरा सेंसर मैक्रो फोटोग्राफी भी सपोर्ट करता है. सबसे इतर फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया गया है.