Black Friday Sale में इतना सस्ता मिल रहा iPhone 16, यहां से करें खरीदारी

आपने अगर iPhone 16 की खरीदारी अभी तक नहीं की है तब 'Black Friday Sale' एक अच्छा मौका हो सकता है. ऑनलाइन रिटेलर वेबसाइट विजय सेल्स ब्लैक फ्राइडे के मौके पर iPhone 16 पर 9,910 रुपये का दमदार डिस्काउंट दे रहा है.

iPhone 16 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट Image Credit: @Tv9

Apple ने अपने iPhone की अगली सीरीज iPhone 16 को कुछ महीने पहले लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद फोन को खरीदने के लिए लोगों में काफी दिलचस्पी दिखी थी. लेकिन कई लोगों ने फोन की कीमत को देखर इसकी खरीदारी नहीं की थी. आपने अगर iPhone 16 की खरीदारी अभी तक नहीं की है तब ‘Black Friday Sale’ एक अच्छा मौका हो सकता है. ऑनलाइन रिटेलर वेबसाइट विजय सेल्स ब्लैक फ्राइडे के मौके पर iPhone 16 पर 9,910 रुपये का दमदार डिस्काउंट दे रहा है. यह ऑफर 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक एक्टिव है. विजय सेल्स का ये ऑफर स्टोर और ऑनलाइन वेबसाइट, दोनों ही जगहों पर मिलता है.

70,000 रुपये में कैसे खरीदें iPhone 16?

iPhone 16 (128GB) के बेस वैरिएंट की असल कीमत 79,990 रुपये है. लेकिन विजय सेल्स पर iPhone 16 की कीमत 5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 74,990 रुपये पर मिल रहा है. इसके अलावा वेबसाइट पर कई बैंक ऑफर भी मौजूद हैं. वेबसाइट के मुताबिक, डिस्काउंट के अलावा ICICI बैंक, SBI और Kotak Mahindra Bank के कार्ड पर भी इंस्टेंट 5,000 रुपये की छूट मिल सकती है. कुल मिलाकर अगर आप iPhone 16 को ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान विजय सेल्स से करते हैं तब इसकी खरीदारी 69,990 रुपये में हो सकती है.

iPhone 16 में क्या है खास?

iPhone 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है जिसका रिजॉल्यूशन 2556×1179 पिक्सल है. इसकी IP68 रेटिंग पानी, छींटों और धूल से बचाती है. iPhone 16 में 2x टेलीफोटो लेंस के साथ 48MP फ्यूजन कैमरा और 12 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. फोन के साथ 4x ऑप्टिकल जूम और 10x डिजिटल जूम मिलता है. नए iPhone 16 के साथ एक कैमरा कंट्रोल बटन को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा iPhone 16 के कैमरे से यूजर 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 29 नवंबर से शुरू होगी Black Friday Sale, जानें कितना मिल रहा डिस्काउंट और कब हुई इसकी शुरुआत

क्या है ब्लैक फ्राइडे?

ब्लैक फ्राइडे एक ऐसा दिन होता है जब शॉपिंग करने पर कई ऑनलाइन वेबसाइट से लेकर स्टोर भारी डिस्काउंट और छूट देते हैं. यह अमेरिकी थैंक्सगिविंग डे के एक दिन बाद मनाया जाता है. इस दिन से क्रिसमस की शॉपिंग की शुरुआत हो जाती है. इस साल 28 नवंबर को थैंक्सगिविंग डे है, उसके अगले दिन यानी 29 नवंबर से ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू हो जाएगी. हालांकि भारत में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत हो चुकी है.