Apple iPhone 16 Series: नए-नए फीचर्स के साथ किसे करना चाहिए अपग्रेड, जानें हर डीटेल

एप्पल ने कई सारे धांसू फीचर्स को लॉन्च किया है, इसमें जो फीचर आपका सबसे ज्यादा ध्यान खींचेगा वो कैमरा और एप्पल का अपना AI यानी एप्पल इंटेलिजेंस से जुड़ा होगा.

Apple iPhone 16 Series: नए-नए फीचर्स के साथ किसे करना चाहिए अपग्रेड, जानें हर डीटेल Image Credit: Photo: Apple.com

एप्पल ने अपनी आईफोन 16 सीरीज ऑफिशियली लॉन्च कर दी है. कई सारे शानदार फीचर्स भी लॉन्च हुए हैं जैसे एप्पल इंटेलिजेंस, कैमरा और भी. तो चलिए जाननते हैं कितने में बिक रहा है आईफोन 16 सीरीज और किसे अपग्रेड करवाना चाहिए.

iPhone 16 सीरीज के धांसू फीचर्स

एप्पल इंटेलिजेंस: आईफोन 16 में आपको एप्पल का अपना AI देखने को मिलेगा. इसमें आप रियल टाइम में ऑडियो फाइल को टेक्स्ट में बदल सकेंगे, राइटिंग में भी एसिस्टेंस मिलेगा.

बड़ा डिस्प्ले: iPhone 16 प्रो 6.3 इंच का मिलेगा और iPhone 16 प्रो मैक्स 6.9 इंच का, पहली सीरीज में ये दोनों 6.1 और 6.7 इंच के थे.

नए कलर ऑप्शन: iPhone 16 मॉडल्स नए कलर में मिलेंग जैसे अल्ट्रामेरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक.

कैमरा कंट्रोल बटन: अच्छे कैमरा फंक्शन के लिए कैमरा कंट्रोल बटन दिया जाएगा. म्यूट स्विच की जगह एक्शन बटन होगा जिसे कस्टमाइज किया जा सकेगा.

अपग्रेडेड कैमरा: iPhone 16 में मिलेगा 48MP डीप फ्यूजन कैमरा जिसमें जूम अच्छे से हो सकेगा. 12MP अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलेगा.

कितने में मिलेगा iPhone 16 सीरीज के फोन

  • iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये का है
  • iPhone 16 प्लस 89,900 रुपये का होगा
  • iPhone 16 प्रो 1,19,900 रुपये का होगा
  • iPhone 16 प्रो मैक्स 1,34,900 रुपये का होगा

कसे करना चाहिए अपग्रेड?

iPhone 12 और 13 के यूजर्स को कई सुधार मिलेंगे, पर्फोरमेंस बेहतर होगी, कैमरा क्वालिटी बेहतर होगी.

iPhone SE यूजर्स को डिसप्ले से लेकर AI के कई फीचर्स मिलेंगे.

iPhone 14 और 15 यूजर्स AI के साथ कैमरा के फीचर्स मिलेंगे और भी कुछ अपग्रेड्स मिल जाएंगे.

कौन सा iPhone 16 खरीदना चाहिए?

iPhone 16 सीरीज में कई अपग्रेड्ज हैं खासकर उनके लिए जिनके पास पुराना मॉडल है. iPhone 12 या 13 वालों के लिए अच्छी पर्फोरमेंस, कैमरा और AI फीचर्स होंगे. iPhone 14 और 15 वालों के लिए एप्पल इंटेलिजेंस और शानदार कैमरा कंट्रोल का फीचर्स मिल जाएगा.