सितंबर में लॉन्च होगा Apple iPhone 17 Air, जानें क्या होगी खासियत

Apple अपने iPhone 17 Air को स्लिम डिजाइन के साथ पेश करेगा और भविष्य में पोर्ट-फ्री iPhone लाने की योजना बना रहा है. हालांकि, EU के USB-C नियमों को देखते हुए अभी चार्जिंग पोर्ट पूरी तरह हटाया नहीं जाएगा. पोर्टलेस डिजाइन से डिवाइस अधिक मजबूत और आकर्षक होगा, लेकिन वायरलेस डेटा ट्रांसफर की सीमाओं के कारण प्रोफेशनल यूजर्स को कठिनाई हो सकती है.

Apple अपने iPhone 17 Air को स्लिम डिजाइन के साथ पेश करेगा और भविष्य में पोर्ट-फ्री iPhone लाने की योजना बना रहा है. Image Credit: @Tv9

iPhone 17 Air: Apple अपने नए iPhone 17 Air में कई डिजाइन अपग्रेड करने की योजना बना रहा है. कंपनी ने इस मॉडल को बिना USB-C चार्जिंग पोर्ट के लाने पर विचार किया था, लेकिन फिलहाल इसे लागू नहीं किया जाएगा. हालांकि, Apple भविष्य में पूरी तरह से पोर्ट-फ्री iPhone लाने की तैयारी कर रहा है. Apple लंबे समय से पोर्टलेस iPhone पर काम कर रहा है. MagSafe चार्जिंग और तेज वायरलेस डेटा ट्रांसफर तकनीक में सुधार इसी दिशा में एक कदम है. Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, अगर iPhone 17 Air सफल रहता है, तो आने वाले वर्षों में पूरी तरह पोर्ट-फ्री iPhones देखने को मिल सकते हैं.

क्या होगी चुनौतियां

यूरोपीय संघ (EU) में USB-C चार्जिंग को अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे Apple को बिना चार्जिंग पोर्ट वाले iPhone के लिए नए समाधान निकालने होंगे. कंपनी यदि अपने डिवाइस को केवल वायरलेस चार्जिंग के लिए डिजाइन करती है, तो उसे इस नियम से छूट मिल सकती है.

चार्जिंग पोर्ट हटाने से क्या होगा फायदा?

Apple पहले भी नए ट्रेंड सेट कर चुका है, जैसे iPhone 7 से हेडफोन जैक हटाना और MacBook में USB-C पोर्ट लाना. पोर्टलेस iPhone से डिवाइस की मजबूती बढ़ेगी, पानी और धूल से सुरक्षा बेहतर होगी और डिजाइन अधिक स्लिम और आकर्षक बनेगा.

ये भी पढ़ें- स्कैमर्स का नया हथकंडा MLM स्कैम, क्रिप्टो करंसी का चल रहा है खेल, ऐसे बचें

लेकिन पेशेवर यूजर्स को होगी दिक्कत?

पोर्टलेस iPhone के कारण वायरलेस डेटा ट्रांसफर पर निर्भरता बढ़ जाएगी. हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो शूट करने वाले प्रोफेशनल्स को फाइल ट्रांसफर में परेशानी हो सकती है, क्योंकि वायरलेस ट्रांसफर की गति अभी भी सीमित है.

सितंबर 2025 में होगा लॉन्च

Apple iPhone 17 सीरीज को सितंबर 2025 में लॉन्च करेगा. इसी दौरान iPhone 17 Air और इसके पोर्ट-फ्री डिजाइन से जुड़े और भी अपडेट सामने आ सकते हैं.