Apple iPhone 17 Pro में हो सकता है बड़ा बदलाव, कैमरा होगा गेम-चेंजर

Apple iPhone 17 Pro के इस साल के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है, लेकिन इसे लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आती रही हैं. पहले ऐसी चर्चा थी कि Apple अपने इन नए फोनों के डिजाइन में बड़ा बदलाव कर सकता है. हालांकि, एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस बार डिजाइन में नहीं बल्कि कैमरा डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

एप्पल के नए फोन में कैमरा डिजाइन में हो सकता है बदलाव Image Credit: tv9 bharatvarsh

iPhone 17 Pro: Apple के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं. जहां पहले उम्मीद की जा रही थी कि इस सीरीज में बड़ा डिजाइन बदलाव देखने को मिलेगा, वहीं ताजा रिपोर्ट्स बताती हैं कि iPhone 17 Pro का लुक मौजूदा iPhone 16 Pro जैसा ही होगा. हालांकि, सबसे बड़ा बदलाव इसके कैमरा डिजाइन में देखने को मिल सकता है. लीक हुए डिजाइन के बारे में X (पूर्व में ट्विटर) पर Sonny Dickson ने जानकारी साझा की है.

नया कैमरा डिजाइन

हाल ही में एक लीक हुए डिजाइन से पता चला है कि iPhone 17 Pro में हॉरिजॉन्टल कैमरा बार दिया जाएगा, जो फोन के पीछे के ऊपरी हिस्से में फैला होगा. इससे पहले कुछ रेंडर्स में डुअल-टोन डिजाइन की बात कही गई थी, लेकिन अब रिपोर्ट्स स्पष्ट कर रही हैं कि फोन का कैमरा आइलैंड उसी रंग का होगा जैसा बाकी बॉडी का.

डिजाइन में नहीं होगा बड़ा बदलाव

Apple के जाने-माने एनालिस्ट Mark Gurman के अनुसार, iPhone 17 Pro मॉडल्स में कोई बड़ा डिजाइन चेंज नहीं होगा, लेकिन कैमरा सेक्शन काफी हद तक बदला हुआ नजर आएगा. उन्होंने अपनी न्यूजलेटर में लिखा कि ये डिजाइन में इवोल्यूशनरी बदलाव होगा न कि रिवोल्यूशनरी.

यह भी पढ़ें: OnePlus 13T में मिलेगी ऐसी बैटरी जो गेमिंग के शौकीनों को दीवाना बना देगी, Magic Button देगा नया एक्सपिरीयन्स

कैमरा अपग्रेड्स पर ध्यान

कैमरा की बात करें तो इस बार iPhone 17 Pro सीरीज में 48MP टेलीफोटो लेंस मिलेगा, जो 85mm फोकल लेंथ के साथ आएगा. हालांकि, इस अपग्रेड के साथ ऑप्टिकल जूम 5x से घटकर 3.5x हो सकता है, लेकिन Apple की इन-सेंसर क्रॉप तकनीक की मदद से यह 7x तक ‘लॉसलेस डिजिटल जूम’ दे सकता है.

इसके अलावा, लो-लाइट फोटोग्राफी और पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए नया टेलीफोटो सेंसर ज्यादा रोशनी कैप्चर करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार तीनों रियर कैमरे मेन, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो सभी 48MP सेंसर के साथ आएंगे. वहीं, सेल्फी कैमरा को भी अपग्रेड कर 12MP से 24MP किया जा सकता है.

कब होगा लॉन्च

iPhone 17 Pro सीरीज की लॉन्चिंग सितंबर 2025 में होने की उम्मीद है. अगर आप कैमरा परफॉरमेंस को प्राथमिकता देते हैं, तो यह एक बेहतरीन अपग्रेड हो सकता है, लेकिन अगर आप डिजाइन में बड़े बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं, तो शायद आपको निराशा हो सकती है.