अगले हफ्ते लॉन्च होगा Apple का सबसे सस्ता फोन, 48 MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
Apple अगले हफ्ते iPhone SE 4 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. iPhone SE 4 अपने पिछले मॉडल से एक बड़ा बदलाव हो सकता है, जिसमें iPhone 14 की तरह डिजाइन देखने को मिल सकता है.SE 4 में 48MP का रियर कैमरा और 24MP का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है.
iPhone SE 4: टेक दिग्गज Apple कथित तौर पर अगले सप्ताह की शुरुआत में अपने चर्चित iPhone SE 4 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक रिलीज की तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन ब्लूमबर्ग के प्रमुख टेक पत्रकार मार्क गुरमैन का सुझाव है कि Apple किसी इवेंट के बजाय एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से डिवाइस का अनावरण कर सकता है. इसके अलावा, फोन के इस महीने के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है.
डिजाइन
कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, iPhone SE 4 अपने पिछले मॉडल से एक बड़ा बदलाव हो सकता है, जिसमें iPhone 14 के समान डिजाइन देखने को मिल सकता है. इसका मतलब है कि पारंपरिक मोटे बेजेल्स और टच आईडी होम बटन देखने को नहीं मिलेंगे. लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि डिवाइस में गोल किनारों वाला एक बॉक्सी फ्रेम होगा, जो Apple के हालिया डिजाइन के अनुरूप होगा. पीछे की तरफ, SE 4 में सिंगल-लेंस कैमरा सेटअप बनाए रखने की बात कही जा रही है, जिसे Apple के पोर्टफोलियो में बजट-फ्रेंडली पेशकश के रूप में देखा जा रहा है.
प्रदर्शन
परफॉर्मेंस की बात करें तो, हुड के नीचे iPhone SE 4 में Apple के A18 चिपसेट द्वारा संचालित होने की संभावना है, जो वही प्रोसेसर है जो iPhone 16 मॉडल में लगाए जाने की उम्मीद है. इससे यह अब तक का सबसे पावरफुल SE डिवाइस बन सकता है. फोन में 8GB रैम होने की भी बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ाई भारतीय छात्रों की मुश्किलें, पार्ट-टाइम जॉब छोड़ने पर मजबूर; जांच का करना पड़ रहा सामना
कैमरा और कीमत
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए, SE 4 में 48MP का रियर कैमरा और 24MP का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है, जो SE 3 के मामूली कैमरा सेटअप से काफी बेहतर होगा. कीमत की बात करें तो, रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत 499 डॉलर (लगभग ₹43,200) होगी. भारत में SE 3 की कीमत 43,900 रुपये थी, लेकिन बाद में यह बढ़कर 49,900 रुपये हो गई. ऐसे में SE 4 की कीमत 50,000 रुपये से कम होगी या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.