Apple Mac Mini: डेस्कटॉप से 20 गुना छोटा, 6 गुना तेज

ऐपल ने अपना नया M4 चिप्स-पावर्ड Mac mini लॉन्च किया है. यह डिवाइस छोटा पैकेट बड़ा धमाका है. इसके प्री-ऑर्डर भारत में शुरू हो चुके हैं...

ऐपल का मैक मिनी Image Credit: apple.com

ऐपल ने अपना नया Mac mini मॉडल लॉन्च किया है. इस नए डिवाइस में M4 चिप्स का इस्तेमाल किया गया है. नया मैक मिनी पिछली वर्जन के मॉडल साइज से आधा है. इसमें एक नया थर्मल डिजाइन है जो ऐपल सिलिकॉन की पावर एफिशिएंसी के वजह से संभव हुआ है.

मैक मिनी के नए मॉडल्स और कीमत

मैक मिनी अब दो वैरिएंट में उपलब्ध है: एक M4 चिप के साथ और दूसरा M4 Pro चिप के साथ. भारत में यह दोनों मॉडल्स प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं:

Mac mini 2024: क्या है नया?

ऐपल के मुताबिक, नया मैक मिनी 5 इंच बाय 5 इंच के छोटे और कॉम्पैक्ट डिजाइन में आता है. यह मॉडल ऐपल की नई थर्मल आर्किटेक्चर का उपयोग करता है जिससे डिवाइस को ठंडा रखना आसान है. इसके साथ ही यह पहला कार्बन-न्यूट्रल Mac है, जिसमें 50 फीसदी से ज्यादा रीसाइकल्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया गया है. इस डिवाइस में 100 फीसदी रीसाइकल्ड एल्युमिनियम का इनक्लोजर भी शामिल है.

बेहतर परफॉर्मेंस और पोर्ट्स की सुविधा

मैक मिनी M4 में 10-कोर सीपीयू और 10-कोर जीपीयू है. जबकि Mac mini M4 Pro में 14-कोर सीपीयू और 20-कोर जीपीयू का विकल्प है. इसके साथ ही Thunderbolt 5 सपोर्ट के साथ डाटा ट्रांसफर स्पीड 120 Gb/s तक है. मैक मिनी M4 मॉडल में दो USB-C पोर्ट और आगे एक ऑडियो जैक दिए गए हैं. पीछे तीन Thunderbolt 4 पोर्ट हैं. M4 Pro में तीन Thunderbolt 5 पोर्ट के साथ बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध है.

मैक मिनी M4 दो 6K डिस्प्ले और एक 5K डिस्प्ले को सपोर्ट करता है, जबकि M4 Pro तीन 6K डिस्प्ले को सपोर्ट करता है. यह HDMI पोर्ट और Gigabit Ethernet के साथ आता है जिसे 10Gb Ethernet तक अपग्रेड किया जा सकता है. मैक मिनी पर्यावरण के प्रति जागरूकता का भी संकेत है. यह कार्बन-न्यूट्रल डिजाइन के साथ आता है और ज्यादातर रीसाइकल्ड सामग्री के इस्तेमाल से बना है.