HomeTechApple Launches Iphone 16 Series Know Where To Get The Cheapest Iphone Check Price In India
Apple ने iPhone 16 सीरीज की लॉन्च, जानें कहां मिलेगा सबसे सस्ता
Apple ने आधिकारिक तौर पर iPhone 16 की सीरीज लॉन्च कर दी है. इसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max हैं. ये मॉडल नए अपग्रेडेड डिज़ाइन, बेहतर कैमरा सिस्टम और Apple इंटेलिजेंस को अपग्रेड कर पेश किया गया है. नया आईफोन एआई टेक्नोलॉजी से लैस है. ऐसे में भारत में इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपए रखी गई है. जबकि दूसरे देशों में इसकी कीमतें अलग-अलग हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि नया आईफोन किस देश में सबसे सस्ता मिलेगा.
1 / 4
भारत में Apple iPhone 16 सीरीज़ की कीमत दूसरे देशों की तुलना में काफी ज़्यादा है, क्योंकि यहां लगने वाला ज्यादा इंपोर्ट शुल्क और टैक्स की वजह से इसकी कीमतें बढ़ जाती हैं. ऐसे में बेस मॉडल iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपए है, जबकि iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपए से शुरू होती है. वहीं प्रीमियम iPhone 16 Pro 1,19,900 रुपए में उपलब्ध है, और टॉप-टियर iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपए है.
2 / 4
दुबई की बात करें तो यहां iPhone 16 की कीमत 77,693 रुपए है, जबकि iPhone 16 Plus की कीमत 86,836 रुपए है. वहीं iPhone 16 Pro 98,265 रुपए में उपलब्ध है और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,16,550 रुपए है. लिहाजा भारत के मुकाबले दुबई में आईफोन सस्ता है.
3 / 4
अगर आप सबसे कम कीमत में आईफोन ढूंढ़ रहे हैं तो अमेरिका एक ऐसा देश है जहां इसकी कीमत कीमत सबसे कम है, क्योंकि आयात शुल्क और न्यूनतम टैक्स की वजह से यहां इसकी कीमत कम हैं. यहां iPhone 16 की कीमत 67,087 रुपए है, जबकि iPhone 16 Plus की कीमत 75,485 रुपए है. वहीं iPhone 16 Pro 83,880 रुपए में उपलब्ध है, जबकि iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,00,673 रुपए है. all pics credit: PTI/TV9 Bharatvarsh