18 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Apple MacBook Air लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Apple ने नया MacBook Air (M4) लॉन्च किया, जो 18 घंटे की बैटरी लाइफ और M4 चिप के साथ आता है. यह M1 मॉडल से 2x तेज है और AI टास्क 3x तेजी से करता है. 12MP Center Stage कैमरा, डुअल 6K डिस्प्ले सपोर्ट, Wi-Fi 6E और MagSafe चार्जिंग जैसी शानदार फीचर्स मिलते हैं. कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है.

Apple ने नया MacBook Air (M4) लॉन्च किया. Image Credit: Apple

MacBook Air: Apple ने नया MacBook Air लॉन्च किया है, जो M4 चिप से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह नया लैपटॉप 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है. इसके अलावा, इसमें दो एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट और 16GB यूनिफाइड मेमोरी की शुरुआती क्षमता दी गई है. Apple ने MacBook Air को नए Sky Blue रंग में पेश किया है, जो हल्का मेटालिक ब्लू शेड है. इसके अलावा, यह Midnight, Starlight और Silver रंगों में भी उपलब्ध है. जिसमें 13-इंच MacBook Air (M4) की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है. तो वहीं 15-इंच MacBook Air (M4)की कीमत 1,24,999 रुपये से शुरू होती है.

कब से शुरू होगी डिलीवरी

नए MacBook Air (M4) की प्री-बुकिंग आज 6 मार्च से शुरू हो गई है, और इसकी उपलब्धता 12 मार्च, बुधवार से होगी. सभी रंगों में कलर-मैचिंग MagSafe चार्जिंग केबल मिलेगी.

ये भी पढ़ें- आपका बच्चा भी हो सकता है साइबर फ्रॉड का शिकार, हर मां-बाप को जानना चाहिए ये 12 टिप्स

M4 MacBook Air के फीचर्स

नया MacBook Air (M4) तेज प्रदर्शन के लिए 10-कोर CPU और 10-कोर GPU के साथ आता है, जिससे यह M1 मॉडल की तुलना में 2 गुना तेज है. इसमें Neural Engine दिया गया है, जो AI-आधारित कार्यों को 3 गुना तेजी से पूरा करता है. बेहतर वीडियो कॉलिंग अनुभव के लिए इसमें 12MP Center Stage कैमरा है, जो Desk View को सपोर्ट करता है और एक साथ यूजर के चेहरे और डेस्क को दिखा सकता है.

Liquid Retina डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो यह 13.6-इंच या 15.3-इंच के Liquid Retina डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 500 निट्स ब्राइटनेस और 1 बिलियन रंगों का सपोर्ट मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए यह Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, MagSafe चार्जिंग, दो Thunderbolt पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक से लैस है. इसके अलावा, MacBook Air (M4) अब दो 6K एक्सटर्नल डिस्प्ले को भी सपोर्ट करता है. Apple के अनुसार, यह लैपटॉप PC लैपटॉप की तुलना में 2 गुना बेहतर डिस्प्ले रिजॉल्यूशन और तेज परफॉर्मेंस प्रदान करता है.