Sony नहीं अब iPhone के लिए Samsung बनाएगा कैमरा!

तकरीबन 14 साल से आईफोन के लिए सोनी कैमरा सेंसर बनाता रहा है. लेकिन आने वाले आईफोन सीरीज में सोनी की जगह पर सैसमंग सेंसर वाले कैमरे देखने को मिल सकते हैं. पिछले साल Apple के विश्लेशक ने भी इस बाबत बयान दिया था.

iPhone कैमरा Image Credit: @Money9live

Apple अपने iPhone कैमरा सेंसर के लिए सोनी से सैमसंग पर स्विच करने पर विचार कर रहा है. यानी इतने सालों से सोनी के कैमरा सेंसर वाले iPhone में आने वाले समय में सैमसंग का कैमरा दिख सकता है. हालांकि इस बदलाव को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Sony की जगह लेगा Samsung?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टिप्सटर Jukanloserve ने ये जानकारी देते हुए पोस्ट किया जिसके बाद ने इस बात ने तूल पकड़ ली. सैमसंग के पोर्टफोलियो में कई प्रोडक्ट्स हैं. सभी के साथ वह कैमरा सेंसर भी बनाता है. पिछले साल जुलाई में Apple के विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने कहा था कि Apple अपने आने वाले सीरीज फोन में सोनी के कैमरा सेंसर की जगह पर सैमसंग के कैमरा सेंसर का इस्तेमाल करेगी. 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग, Apple के लिए नया 3 लेयर स्टैक्ड इमेज सेंसर पर काम कर रहा है. नया सेंसर, आईफोन में एक दशक से अधिक समय से उपयोग किए जा रहे Sony Exmor RS सेंसर से ज्यादा अच्छा होगा.

क्या है स्टैक्ड सेंसर डिजाइन?

स्टैक्ड सेंसर डिजाइन एक तरह का प्रोसेसर होता है जो सीधे पर इकठ्ठा होता है. इसकी मदद से डाटा ट्रांसफर में तेजी आती है और कैमरे की रिस्पॉन्स टाइमिंग में भी सुधार होता है. Apple के इस स्विच से इमेज क्वालिटी, प्रोसेसिंग स्पीड में अच्छी सुधार देखी जा सकती है. यह सेंसर उन लोगों या स्मार्टफोन में ज्यादा बेहतर हो सकता है जहां जल्दी फोटो कैप्चर करना होता है. सोनी ने 2011 से ही iPhone कैमरा सेंसर के लिए काम किया है.

500 मेगापिक्सल वाला कैमरा

इस दावे के साथ सैमसंग के कैमरा पिक्सल में बेहतरी होने की भी बात सोशल मीडिया पर तैर रही है. माना जा रहा है कि सैमसंग 500 मेगापिक्सल का कैमरा गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ऑफर कर सकती है. इससे पहले 100-200 मेगापिक्सल तक कैमरे की ही बात होती आई है.