Apple दे रहा भारी भरकम डिस्काउंट, iPhone-iPad, वॉच और मैक पर कई ऑफर्स
एप्पल के कई प्रोडक्टस पर अब कैशबैग से लेकर EMI और फ्री सब्सक्रिप्शन मिलने के ऑफर्स शुरू हुए हैं. सस्ते में मिल जाएगा iPhone, iPad, AirPods और Macs, जानें सारे ऑफर्स
अमेजॉन, फ्लिपकार्ट के बाद एप्पल खुद भी कई डिस्काउंट और डिल्स लेकर आ गया है. एप्पल iPhones, Mac से लेकर iPads, एप्पल वॉच, AirPods, Beats headphones और HomePod पर भी डिस्काउंट दे रहा है. एप्पल कैश बैक ऑफर, बिना ब्याज के EMI और भी ऑफर्स लेकर आया है. चलिए डिटेल में जानते हैं.
iPhone ऑफर्स: इस पर आपको कैश बैक मिलेगा
- iPhone 16 प्रो और iPhone 16 प्रो मैक्स पर 5,000 रुपये का कैशबैक
- iPhone 16 और iPhone 16 प्लस पर 5,000 रुपये का कैशबैक
- iPhone 14 और iPhone 14 प्लस पर 3,000 रुपये का कैशबैक
- iPhone SE पर 2,000 रुपये का कैशबैक
इसके साथ ही मिलेगा:
- नो कॉस्ट EMI भी मिलेगी, कुछ कार्ड पर 12 months तक की EMI.
- एप्पल ट्रेड इन वैल्यू के तहत अपने डिवाइस के लिए 67,500 रुपये पा सकते हैं.
- एप्पल तीन महीने का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दे रहा है, इसमें एप्पल म्यूजिक, एप्पल टीवी प्लस और एप्पल अक्रेड शामिल हैं.
Mac ऑफर्स
- MacBook Air (M3 chip) 13” और 15” पर 10,000 रुपये का कैशबैक MacBook Air (M2 chip) 13″ पर 8,000 रुपये का कैशबैक
- MacBook प्रो 14” और 16″ पर 10,000 रुपये का कैशबैक
- Mac Studio पर 10,000 रुपये का कैशबैक
- iMac 24″ पर 10,000 रुपये का कैशबैक
- Mac मिनि पर 4,000 रुपये का कैशबैक
इसके साथ ही मिलेगा:
- नो कॉस्ट EMI भी मिलेगी, कुछ कार्ड पर 12 महीने तक की EMI.
- एप्पल ट्रेड इन वैल्यू सेवा भी मिलेगी
- एप्पल तीन महीने का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दे रहा है, इसमें एप्पल म्यूजिक, एप्पल टीवी प्लस और एप्पल अक्रेड शामिल हैं.
iPad ऑफर्स
- iPad प्रो 11” और 13” पर 6,000 रुपये का कैशबैक
- iPad Air 11” और 13” पर 4,000 रुपये का कैशबैक
- iPad पर 2,500 रुपये का कैशबैक
- iPad मिनि पर 3,000 रुपये का कैशबैक
इसके साथ ही मिलेगा:
- नो कॉस्ट EMI भी मिलेगी, कुछ कार्ड पर 12 months तक की EMI.
- एप्पल ट्रेड इन वैल्यू सेवा भी मिलेगी
- एप्पल तीन महीने का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दे रहा है, इसमें एप्पल म्यूजिक, एप्पल टीवी प्लस और एप्पल अक्रेड शामिल हैं.
एप्पल वॉच ऑफर्स
- एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 पर 6,000 रुपये का कैशबैक
- एप्पल वॉच सीरीज 10 पर 4,000 रुपये का कैशबैक
- एप्पल वॉच SE 2 पर 2,000 रुपये का कैशबैक
इसके साथ ही मिलेगा:
- नो कॉस्ट EMI भी मिलेगी, कुछ कार्ड पर 12 months तक की EMI.
- एप्पल ट्रेड इन वैल्यू सेवा भी मिलेगी
HomePod ऑफर्स
2,000 रुपये का कैशबैक, इसके साथ ही मिलेगा नो कॉस्ट EMI – कुछ कार्ड पर 6 महीने तक की EMI और एप्पल म्यूजिक का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन.
AirPods ऑफर्स
- AirPods प्रो पर 2,000 रुपये का कैशबैक
- AirPods 4 पर 1,500 रुपये का कैशबैक
- AirPods 4 एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन पर 1,500 रुपये का कैशबैक
- AirPods मैक्स पर 4,000 रुपये का कैशबैक
इसके साथ ही मिलेगा नो कॉस्ट EMI – कुछ कार्ड पर 6 महीने तक की EMI और एप्पल म्यूजिक का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन.
- Beats Studio प्रो पर 2,500 रुपये का कैशबैक
- Beats Solo 4 पर 2,000 रुपये का कैशबैक
- Beats Studio बड्स+पर 2,000 रुपये का कैशबैक
साथ ही मिलेगा नो कॉस्ट EMI – कुछ कार्ड पर 6 महीने तक की EMI और एप्पल म्यूजिक का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन.