Black Friday पर Apple का बड़ा ऑफर, जानें भारत में कैसे उठाएं लाभ

ऐपल ने ब्लैक फ्राइडे सेल के जरिए ग्राहकों को शानदार ऑफर दिए हैं. भारत में iPhone खरीदने पर भारी कैशबैक और पुराने फोन पर बंपर छूट का लाभ उठाने का मौका मिल रहा है.

iPhone पर कैशबैक और छूट का धमाका! Image Credit: gettyimages

साल के अंत में ब्लैक फ्राइडे से लेकर साइबर मंडे तक का जश्न मनाने के लिए ऐपल ने अपने वार्षिक शॉपिंग इवेंट की शुरुआत कर दी है. यह खास इवेंट अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और यूके जैसे देशों में सक्रिय है. हालांकि, भारत में यह शॉपिंग इवेंट उपलब्ध नहीं है, लेकिन भारतीय ग्राहकों के लिए ऐपल ऑनलाइन स्टोर पर विशेष कैशबैक ऑफर का विकल्प मौजूद है.

भारत में ऐपल का कैशबैक ऑफर

ऐपल स्टोर ऑनलाइन से योग्य प्रोडक्ट खरीदने पर ग्राहकों को 10,000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. यह कैशबैक ऑफर अमेरिकी एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड्स पर उपलब्ध है. ग्राहक यह ऑफर एकमुश्त भुगतान और EMI दोनों पर प्राप्त कर सकते हैं.

आईफोन पर कैशबैक की लिस्ट

ग्राहकों को कैशबैक का लाभ उनके द्वारा खरीदे गए आईफोन मॉडल पर निर्भर करेगा. यहां कैशबैक की आधिकारिक सूची दी गई है:

पुराने फोन के बदले डिस्काउंट

ऐपल ऑनलाइन स्टोर पर ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को ट्रेड-इन कर ₹67,500 तक की छूट ले सकते हैं. ऐपल की वेबसाइट पर लिखा है, “अगर आप नया आईफोन खरीद रहे हैं, तो अपने वर्तमान स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर तुरंत क्रेडिट पा सकते हैं.”

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी की साड़ी हुई वायरल, लाखों में है कीमत; केरल से है हजारों साल पुराना नाता

ऐपल शॉपिंग इवेंट

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐपल का ब्लैक फ्राइडे से साइबर मंडे तक चलने वाला यह चार दिवसीय शॉपिंग इवेंट हर खरीद पर फ्रीबीज दे रहा है. भारत में भले ही यह इवेंट न हो, लेकिन ऑनलाइन स्टोर के ऑफर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं.