अब आएगा Apple का Airtag 2, होंगे ये 3 बड़े बदलाव, जानें कब होगा लॉन्च?

अगर आप गाड़ी की चाबी से लेकर आपका बैग कहीं रख कर भूल जाते हैं तो उसमें Airtag लगा दें आपको उसकी लोकेशन आपके फोन में मिल जाएगी. 2021 में लॉन्च हुआ ये प्रोडक्ट अब काफी पसंद किया जा रहा है.

अगले साल एप्पल लॉन्च करेगा Airtag 2 Image Credit: Amazon

क्या आप भी अपनी रोजमर्रा का जरूरी सामान कहीं रखकर कर भूल जाते हैं? तो एयर टैग आपके लिए बेस्ट डिवाइस हो सकता है. Apple अब AirTag 2 डिवाइस पर काम कर रहा है और यह अगले साल जून के आसपास इसे लॉन्च कर सकता है. यह जानकारी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सामने आई है. AirTag 2 का डिजाइन भले ही पहले जैसा होगा लेकिन ये तीन बड़े बदलाव के साथ आएगा. चलिए आपको बताते हैं क्या होता है AirTag? और क्या होगी AirTag 2 की खासियतें?

AirTag क्या है?

Apple का AirTag एक छोटा, गोलाकार डिवाइस है, जो आपके सामान को ट्रैक करने में मदद करता है. आप इसे अपनी चाबियों, बैग, पालतू जानवर के कॉलर या किसी अन्य सामान के साथ अटैच सकते हैं. अगर वह सामान खो जाए, तो Apple के Find My ऐप की मदद से आप उसका लोकेशन आसानी से पता कर सकते हैं. AirTag ब्लूटूथ और U1 चिप का इस्तेमाल करता है, जिससे यह आसपास के Apple डिवाइस से सिग्नल लेता है और सामान की लोकेशन दिखाता है. एक एयर टौग की कीमत 3,490 रुपये की है.

अब बात करते हैं AirTag 2 की, जिसे Apple अगले साल लॉन्च कर सकता है.

AirTag 2 में नया क्या होगा?

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, AirTag 2 अपने पहले वर्जन जैसा ही दिखेगा, लेकिन इसमें तीन बड़े सुधार देखने को मिल सकते हैं:

कब लॉन्च हुआ था AirTag?

AirTag पहली बार 2021 की शुरुआत में लॉन्च हुआ था और इसे काफी पसंद किया गया था.

Find My ऐप में नए फीचर्स:

Apple अपने Find My ऐप में भी नए फीचर्स जोड़ रहा है: