iPhone 17: एपल के इस कदम से चीन की बढ़ेगी मुश्किल, पहली बार भारत में बनेगा iPhone का ये मॉडल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple ने अपने iPhone सीरीज के अगले मॉडल यानी iPhone 17 को बनाने की तैयार शुरू कर दी है. इस सीरीज के साथ खास बात ये है कि एपल, iPhone 17 के बेस मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग भारत में करेगी.
Apple ने कुछ महीने पहले ही iPhone का लेटेस्ट सीरीज iPhone 16 को बाजार में लॉन्च किया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब Apple ने अपने iPhone सीरीज के अगले मॉडल यानी iPhone 17 को बनाने की तैयार शुरू कर दी है. इस सीरीज के साथ खास बात ये है कि एपल, iPhone 17 के बेस मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग भारत में करेगी.
भारत में बन रहा iPhone 17
द इन्फॉर्मेशन ने इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से बताया है कि एपल, iPhone 17 के बेस मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग बेंगलुरु में स्थित फॉक्सकॉन में हो रहा है. संबंधित लोगों ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब एपल अपने iPhone के मॉडल्स को बनाने वाले क्रूशियल फेज को चीन के बार कर रहा है. बता दें कि मैन्युफैक्चरिंग के अर्ली प्रोसेस को न्यू प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन (NPI) कहा जाता है. इसमें नए डिवाइस के लिए बनाए जाने वाले डिजाइन के प्रोटोटाइप को बड़े स्तर प्रोड्यूस होने वाले यूनिट के रूप में बदला जाता है. एपल, आमतौर पर ये प्रक्रिया अक्टूबर और मई के बीच में करता जिसमें वह अलग-अलग मटेरियल, इक्विपमेंट्स को मैन्युफैक्चरिंग के दौरान टेस्ट करता है.
ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ iOS 18.1, अब आसानी से होगी कॉल रिकॉर्डिंग
iPhone के प्रो मॉडल की जिम्मेदारी चीन के पास
एपल के बेस मॉडल जिसका कोडनेम V57 है वे भारत में बनाए जाएंगे वहीं iPhone के प्रो मॉडल्स जिनमें iPhone 17 Pro और मीडिया रिपोर्ट के तर्ज पर बनने वाले Ultra-thin iPhone 17 Air की मैन्युफैक्चरिंग चीन में ही होगी. बता दें कि एपल हमेशा से अपने प्रोडक्ट को चीन में ही बनाता आया है. रिपोर्ट की मानें तो iPhone 17 के बेस मॉडल की प्रोटो-1 स्तर की प्रोडक्शन हो चुकी है. जिसके अनुसार नए मॉडल के तकरीबन हजार यूनिट्स को बनाया जाएगा जिसके बाद अलग-अलग स्तर पर उसकी बिल्ड क्वालिटी की टेस्टिंग होगी. इस दौरान एपल और फॉक्सकॉन, दोनों ही जगहों के इंजीनियर इस टेस्टिंग प्रक्रिया में शामिल होंगे.