iPhone SE 4 Launch: नए अवतार में जल्द पेश होगा एपल का टॉप सेलर, इंडिया में कितनी होगी प्राइस?

Apple के स्मार्टफोन लाइनअप में हमेशा से टॉप सेलर रहे iPhone SE के नए वैरिएंट SE 4 से जल्द पर्दा उठने वाला है. Apple के सीईओ टिम कुक ने iPhone SE 4 के डिजाइन और फीचर को लेकर पहले ही काफी हिंट दे दिए हैं, जिनसे यह पता चलता है कि यह iPhone 16 सीरीज वाले कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आएगा.

कूपर्टीनो स्थित एपल मुख्यालय Image Credit: freepik

Apple के सीईओ टिम कुक ने पिछले दिनों 19 फरवरी को नए एपल प्रोडक्ट लॉन्च का ऐलान किया है. हालांकि, टिम कुक ने यह नहीं बताया था कि कौन-कौनसे प्रोडक्ट लॉन्च होने वाले हैं. लेकिन, अलग-अलग सोर्सेज ने दावा किया है कि इस दौरान iPhone SE 4 का लॉन्च होना तय है. टिम कुक iPhone SE 4 के डिजाइन और फीचर को लेकर पहले भी काफी हिंट दे चुके हैं, जिनसे यह पता चलता है कि यह iPhone 16 सीरीज वाले कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आएगा.

ये हो सकते हैं टॉप फीचर्स

iPhone 16 सीरीज के साथ लॉन्च किए गए Apple Intelligence फीचर iPhone SE 4 का में भी सबसे बड़ा एडिशन होगा. इसके अलावा यह फोन भारत और चीन जैसे कॉस्ट-सेंसिटिव मार्केट्स को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा, ताकि इन देशों में कंपनी के सेल्स नंबर में सुधार आए. टिम कुक ने अपने X हैंडल एक Apple के लोगो का एक छोटा एनीमेशन वीडिसो शेयर किया, जिसमें मेटेलिक एलिमेंट्स खासा आकर्षित करते हें, जो मोटे तौर पर iPhone SE 4 के डिजाइन का हिंट हो सकता है.

कब होगा लॉन्च

Apple ने अमेरिका में कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में स्थित अपने मुख्यालय Apple Park में इस लॉन्च इवेंट को 10 बजे प्लान किया है. इस तरह भारतीय समय के मुताबिक इवेंट सुबह रात 11:30 बजे होने वाला है. टिम कुक इस इवेंट का प्रेजेंटेशन खुद देने वाले हैं.

iPhone SE 4 में क्या खास मिलने की उम्मीद

iPhone SE लाइनअप ने ऐतिहासिक रूप से बजट फ्रेंडली और टॉप सेलर प्रोडक्ट रहा है. इसकी सबसे बड़ी खास बात एपल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आने वाले टॉप फीचर्स को इस फोन के साथ कम बजट में उपलब्ध कराया जाता है. iPhone SE 4 में डिजाइन के लेवल पर बड़े बदलाव दिख सकते हैं. हमेशा से छोटे डिस्प्ले के साथ आने वाला यह वैरिएंट अब 6.1 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है. इस बार इस फोन में फेस आईडी फीचर भी पेश किया जा सकता है, जिससे होम बटन गायब हो जाएगा.