Ather Energy ने लॉन्च किया 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वर्जन, मिलेंगे कई फीचर्स
Ather 450X का अपडेटेड वर्जन में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इसमें तीन ट्रैक्शन कंट्रोल मोड - रेन, रोड और रैली का समावेश है. ये मोड अलग-अलग परिस्थियों में स्कूटर की मदद करते हैं. साथ ही ये मोड स्कूटर की अलग-अलग तरह की सड़कों पर नियंत्रित करने भी मदद करते हैं, जिससे सवारी करना आसान हो जाता है.
Ather 450X launch: एथर एनर्जी ने साल की शुरुआती हफ्ते में अपने ग्राहकों के लिए नई इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया है. उसने अपने पुराने मॉडल 450X का अपडेटेड मॉडल 2025 लॉन्च किया है. कंपनी ने अपडेटेड मॉडल में कई बदलाव किए हैं. साथ ही कीमत में भी थोड़ी बढ़ोतरी की है. तो आइए जानते हैं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत और फीचर्स के बारे में.
लॉन्च होते ही 2025 Ather 450X की बुकिंग भी शुरू हो गई है. कंपनी ने कीमत में 6,400 रुपये और 2,000 की बढ़ोतरी की है, जिससे क्रमश: 2.9kWh वेरिएंट का रेट अब 1.47 लाख रुपये , जबकि 3.7kWh ट्रिम का रेट 1.57 लाख रुपये हो गया है. दोनों कीमतें एक्स-शोरूम के साथ हैं. खास बात ये है कि इन स्कूटरों को वैकल्पिक प्रो पैक से भी लैस किया जा सकता है.
700W AC चार्जर मिलता है
जहां तक फीचर्स की बात है, एथर ने इस वर्जन में एडजस्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और मैजिक ट्विस्ट को जोड़ा है. अब इसमें मानक के रूप में 700W AC चार्जर मिलता है. इससे पहले मिलने वाले 350W चार्जर की तुलना में, चार्जिंग का समय लगभग आधा हो गया है. हालांकि इस वेरिएंट के साथ कीमत में सबसे अधिक वृद्धि हुई है.
कंपनी ने 450 रेंज में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर इंजन जैसे एथरस्टैक नए फीचर्स दिए गए हैं. यह डैशबोर्ड पर गूगल मैप्स, एलेक्सा और व्हाट्सएप नोटिफिकेशन जैसी कई सुविधाओं के साथ लैस हैं. इससे राइडर्स को अपने स्मार्टफोन निकाले बिना ही मैसेज एक्सेस करने की सुविधा मिलती है. खास बात यह है कि पिंग माई स्कूटर के साथ, राइडर्स आवाज और संकेतों की मदद से वाहनों के बीच अपने स्कूटर को आसानी से ढूंढ सकते हैं. यह फीचर लाइव लोकेशन शेयरिंग को भी सक्षम बनाता है, जिससे राइडर्स चलते-फिरते अपने लाइव लोकेशन को किसी प्रीसेट कॉन्टैक्ट के साथ शेयर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- क्या अपने स्मार्टफोन के साथ आप कर रहे हैं ये गलतियां? अभी से बदल लें आदत
स्कूटर में नए राइड मोड की व्यवस्था
बड़ी बात यह है कि इस स्कूटर में नए राइड मोड दिए गए है, जिनके नाम रेन, रोड और नया रैली मोड है. रेन मोड अधिकतम सुरक्षा को प्राथमिकता देता है. यह गीली और फिसलन वाली सतहों पर बेहतर पकड़ के लिए फिसलन को कम करता है. इसी तरह रैली मोड ऑफ-रोड उत्साही लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो ट्रैक्शन कंट्रोल बंद होने पर रियर व्हील की नियंत्रित फिसलन प्रदान करता है.
हार्डवेयर में भी बदलाव
450X के हार्डवेयर में भी कुछ बदलाए लाए हैं. कंपनी ने नए टाएयर लगाए हैं. टायर को MRF ने बनाया है. इन टायरों के नाम Zapper N e-Tred है. कंपनी का दावा है कि इन टायरों के लगने से स्कूटर की रेंज में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है, क्योंकि रोलिंग रेजिस्टेंस कम है. यानी अब 2.9kWh वेरिएंट की रेंज 85 किमी से बढ़कर 105 किमी हो गई है. इसके अलावा, कंपनी 450X के 2.9kWh वेरिएंट के साथ Ather Duo 700W होम चार्जर भी दिया है. ये चार्जर 3 घंटे में ही 80 फीसदी बैट्री को चार्ज कर सकती है.
ये भी पढ़ें- स्कॉटिश भारत में लेकर उतरी बैन डिवाइस, हो गई गिरफ्तार; जानें इस सैटेलाइट कम्यूनिकेटर से देश को कैसे खतरा