IT सेक्टर में ऑटोमेशन का असर, दिसंबर तिमाही में घट गई 2,587 नौकरियां
भारत के आईटी सेक्टर में ऑटोमेशन के कारण दिसंबर 2024 की तिमाही में 2,587 नौकरियों की कमी हुई. टीसीएस, विप्रो, और टेक महिंद्रा में कर्मचारियों की संख्या घटने के बावजूद, इन कंपनियों के ग्रोथ पर कोई असर नहीं पड़ा.
IT Sector Job Decline: भारत के आईटी सेक्टर में ऑटोमेशन के बढ़ते प्रभाव के कारण दिसंबर 2024 की तिमाही में 2,587 कर्मचारियों की कमी देखी गई है. प्रमुख आईटी कंपनियों जैसे टीसीएस, विप्रो और टेक महिंद्रा में कर्मचारियों की संख्या में गिरावट आई है. हालांकि, कर्मचारियों की संख्या घटने के बावजूद इन कंपनियों के ग्रोथ पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा है, बल्कि उनकी ग्रोथ रेट में वृद्धि हुई है. इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि यह ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा और आईटी सेक्टर में नई नौकरियों की संख्या पिछले साल की तुलना में कम हो सकती है.
कम कर्मचारी, ज्यादा प्रोडक्शन
ऑटोमेशन की वजह से आईटी क्षेत्र में कम जटिलता वाले कार्य अब मशीनों द्वारा किए जा रहे हैं. इस बदलाव के चलते कंपनियों को कम कर्मचारियों के साथ भी अधिक उत्पादन मिल रहा है. दिसंबर तिमाही में टीसीएस, विप्रो और टेक महिंद्रा में कर्मचारियों की संख्या में कमी आई है, जबकि इंफोसिस और एचसीएलटेक ने इस अवधि में 7,725 नए कर्मचारियों को जोड़ा है.
पिछले एक साल में कहां कम हुई नौकरियां
कंपनी | TCS | Wipro | Tech Mahindra | Infosys | HCLTech |
जॉब | -5,370 | -1,157 | -3,785 | +5,551 | +2,134 |
भविष्य में और घट सकती हैं भर्तियां
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 के अंत तक आईटी कंपनियां पिछले साल की तुलना में एक चौथाई से भी कम नई भर्तियां कर सकती हैं. पिछले वित्तीय वर्ष में आईटी सेक्टर ने 60,000 नई नौकरियां जोड़ी गईं थीं, जिससे कुल संख्या 5.4 मिलियन हो गई थी. यह संकेत है कि भर्तियों में कमी का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है.
ये भी पढ़ें-शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया $TRUMP मीम कॉइन, शुरुआती ट्रेडिंग में 300 फीसदी की उछाल
नौकरी देने के मामले में GCC आगे
नैसकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर नई भर्तियां वैश्विक क्षमता केंद्रों (Global Capability Centers) द्वारा की गई हैं. GCCs लगातार दूसरे साल आईटी कंपनियों से अधिक नौकरियां देने में आगे रहा. यह दिखाता है कि GCCs अब आईटी क्षेत्र में नौकरी देने के मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
पिछले साल भी घटी थी संख्या
FY24 की दिसंबर तिमाही में इन पांच आईटी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की संख्या में 12,132 की कमी देखी थी. मार्च तिमाही में यह संख्या बढ़कर 12,600 तक पहुंच गई थी. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि ऑटोमेशन के चलते आईटी सेक्टर में रोजगार के अवसरों में गिरावट का रुझान पहले से जारी है.