गूगल वॉलेट पर मिलेगी अयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड की सुविधा, जानें कैसे उठा पाएंगे इसका लाभ
सरकार 2025 से आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड गूगल वॉलेट पर देने की तैयारी में है. इस पर गूगल ने कहा कि हम डिजिटल कार्ड इश्यू करने वाली कंपनी ईका केयर के साथ लगातार संपर्क में हैं. हमें उम्मीद है कि अगले साल तक हम आयुष्मान कार्ड (ABHA) को गूगल वॉलेट पर उपलब्ध करा पाएंगे.
आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है. सरकार 2025 से आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड गूगल वॉलेट पर देने की तैयारी में है. आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार स्वास्थ्य सेक्टर में बड़े बदलाव रही है. केंद्र सरकार ने पिछले महीने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल से अधिक बुजुर्गों को निशुल्क हेल्थ कवरेज देने की घोषणा की थी. सरकार अपने डिजिटल मिशन को पूरे देश में पहुंचाने की तैयारी में है. इसी क्रम में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को भी बढ़ाने की तैयारी है. इससे लोगों को हेल्थ से जुड़ी जानकारियां उनके फोन पर ही मिल जाएंगी.
हाल ही में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की कर्ताधर्ता नेशनल हेल्थ अथॉरिटी को डिजिटल मिशन को और बढ़ावा देने और गूगल वॉलेट पर आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए टेक कंपनी से सलाह मिली है. दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट करते हुए कहा कि डिजिटल हेल्थ की सुविधा के देने के लिए हम पूरी तैयारी कर रहे हैं. पहले जो काम पहले 6 महीनों में पूरा होता था. अब उसे हम 2 हफ्तों में पूरा कर सकते हैं. गूगल ने कहा कि हम डिजिटल कार्ड इश्यू करने वाली कंपनी ईका केयर के साथ लगातार संपर्क में हैं. हमें उम्मीद है कि अगले साल तक हम आयुष्मान कार्ड (ABHA) को गूगल वॉलेट पर उपलब्ध करा पाएंगे. गूगल ने कहा कि इससे करीब 600 मिलियन लोग सीधे आभा आई को अपने फोन से एक्सेस कर पाएंगे.
कैसे मिलेगी सुविधा
जब ABHA हेल्थ आईडी गूगल वॉलेट पर उपलब्ध हो जाएगा लोगों को मेडिकल रिपोर्ट, लैब रिपोर्ट अपने फोन पर ही मिल जाएगी. इससे उन्हें कहीं किसी अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इसके अलावा लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए पिन बनाना और फिंगर प्रिंट लगाना होगा. डिजिटल के दौर में सरलता के साथ-साथ कई मुसीबतें भी आ जाती हैं. लोगों की मदद करने और उन्हें किसी भी तरीके के ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए, गूगल लगातार गूगल वॉलेट को टेक्नकली मजबूत बनाने का प्रयास कर रहा है.