बरेली की घटना पहली नहीं… पहले भी Google Maps भटका चुका है रास्ता, किसी को पूल से गिराया, किसी को नदी में डुबोया 

बरेली में दर्दनाक हादसे के कारण Google Maps चर्चा में है. इस घटना में तीन लोगों की जान चली गई. यह मामला केवल एक बार की घटना नहीं है, बल्कि पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है, जहां गूगल मैप्स की गलत दिशा बताने के चलते कई जानलेवा हादसे हुए हैं. आइए ऐसे ही कुछ घटनाओं पर नजर डालते है

Google Maps के कारनामे Image Credit: Money 9

Google Maps का इस्तेमाल हम अक्सर करते है. किसी नई जगह पर जाते ही हम अपने फोन में Google Maps को ऑन कर लेते है. यह टूल लाखों लोगों के लिए एक भरोसेमंद नेविगेशन टूल है, लेकिन हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली की घटना आपको अंदर से झकझोर देगी. दरअसल, बरेली में दर्दनाक हादसे के कारण Google Maps चर्चा में है. इस घटना में तीन लोगों की जान चली गई. गूगल मैप द्वारा टूटे हुए पुल पर आगे रास्ता बंद होने का कोई संकेत नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ.

ये भी पढे़: ये है 237 साल पुराना साबुन, लक्स-लाइफ बाय भी नहीं तोड़ पाए बादशाहत

Google Maps के चलते इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जहां गूगल मैप्स के बताए गलत साबति हुए हैं और लोगों की जदान तक चली गई है.

  • बरेली की घटना

तीन लोग गुरुग्राम से बरेली एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. Google Maps के निर्देशों का पालन करते हुए वे एक टूटे पुल की तरफ बढ़ गए. गाड़ी की रफ्तार अधिक होने की वजह से संभलने का मौका नहीं मिला. गाड़ी पुल से नीचे नदी में गिर गया, जिसमें उनकी मौत हो गई.

  • तेलंगाना की घटना

तेलंगाना में भी एक ऐसा ही घटना सामने आई थी. साल 2023 में एक SUV में सवार पर्यटक पानी से भरे एक नहर में गिर गया. बारिश के कारण सड़क पानी में डूबी हुई थी, लेकिन Google Maps ने उस रास्ते को सही बताया. पर्यटकों ने गलती से नहर को सड़क समझ लिया.

  • तमिलनाडु की घटना

साल 2023 के अक्टूबर महीने में दो युवा डॉक्टर Google Maps की मदद से ड्राइव करते हुए हुए एक नदी में गिर गए. गूगल मैप्स ने उन्हें नदी को सड़क बता दिया था.

  • अमेरिका की घटना

अमेरिका में एक व्यक्ति गूगल मैप्स की मदद से टूटे हुए पुल से नीचे गिर गया. वह अपनी बेटी के जन्मदिन पार्टी से घर लौट रहा था.

ऐसे रहे सावधान

ऐसे में आप गूगल मैप्स पर पूरी तरह भरोसा न करें. खासकर रात के समय या अनजान इलाकों में गाड़ी चलाते वक्त काफी सतर्क रहने की जरूरत है. केवल मैप्स पर ध्यान न दें. सड़क किनारे लगे साइनबोर्ड और स्थानीय लोगों से अपने मैप को अवश्य क्रॉस चेक करें. Google Maps जैसी तकनीक हमारी जिंदगी को आसान बनाने के लिए हैं, लेकिन उन पर पूरी तरह निर्भर होना खतरनाक हो सकता है. बरेली जैसे हादसे हमें यह सिखाते हैं कि Google Maps इस्तेमाल करते वक्त सतर्कता बनाए रखना जरूरी है.

ये भी पढे़: अडानी के संकटमोचक के भी शेयर धाराशायी, 26 फीसदी गिरे…. GQG रिव्यू कर सकती है पोर्टफोलियो