AC खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें ख्याल, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा

AC खरीदते समय कमरे का साइज, टाइप (विंडो, स्प्लिट या पोर्टेबल), कूलिंग कैपेसिटी, एयर क्वालिटी फीचर्स, नॉइज लेवल, एनर्जी एफिशिएंसी और ऑटो-क्लीनिंग जैसे फीचर्स का ध्यान जरूर रखें. सही AC का चुनाव घर के लेआउट, जरूरत और बजट के अनुसार करें, ताकि बेहतर ठंडक मिले और बिजली की बचत हो.

AC खरीदने का सही तरीका जानें. Image Credit: @tv9

Air Condition: 8 अप्रैल से भीषण गर्मी की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही मार्केट में एयर कंडीशनर (AC) की बिक्री भी बढ़ गई है. अगर आप भी AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी का AC जल्दी खराब नहीं होता है. साथ ही कुलिंग भी ज्यादा देता है. हालांकि, मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद हैं. इसलिए सही AC चुनने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

AC खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

रूम का साइज: अपने कमरे के साइज के अनुसार AC का टन या BTU (कूलिंग कैपेसिटी) चुनें. छोटा कमरा कम कूलिंग में ठंडा हो जाता है, लेकिन बड़े हॉल या लिविंग एरिया के लिए ज्यादा पावरफुल AC चाहिए.
AC का प्रकार: आपकी जरूरत के अनुसार तीन तरह के AC में से चुन सकते हैं.
विंडो AC – खिड़की में लगाया जाता है. इसे इंस्टॉल करना आसान है.
स्प्लिट AC – दो यूनिट होती हैं (इनडोर और आउटडोर). यह कम आवाज करता है और दिखने में भी स्टाइलिश होता है.
पोर्टेबल AC – इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- व्हाट्सएप पर आया अनजान OTP तो ना करें शेयर, नहीं तो चेन्नई के इस शख्स जैसा होगा हाल

AC खरीदते समय इन फीचर्स का रखें ख्याल

  1. एयर क्वालिटी फीचर्स: HEPA फिल्टर, एंटी-बैक्टीरियल कोटिंग और डस्ट फिल्टर वाला AC लें ताकि हवा साफ और सेहतमंद मिले.
  2. नॉइज लेवल: AC का शोर कम हो तो ज्यादा आरामदायक होता है. डेसिबल (dB) में इसकी आवाज नापी जाती है. यानी जितना कम, उतना बेहतर.
  3. कूलिंग स्पीड और मोड्स: ऐसा AC चुनें जिसमें कई कूलिंग स्पीड, फैन मोड्स और स्लीप मोड जैसे ऑप्शन हों. टर्बो मोड और डीह्यूमिडिफिकेशन जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स भी फायदेमंद हैं.
  4. एनर्जी एफिशिएंसी: उच्च रेटिंग वाला एनर्जी एफिशिएंट AC चुनें ताकि बिजली की बचत हो और बिल कम आए.
  5. ऑटो क्लीनिंग फीचर: यह फीचर ब्लोअर के अंदर जमा गंदगी और बैक्टीरिया को खुद-ब-खुद साफ कर देता है, जिससे मेंटेनेंस आसान हो जाता है.

AC का सही टाइप कैसे चुनें

अपने घर के लेआउट, जरूरतों और बजट को ध्यान में रखकर आप आसानी से तय कर सकते हैं कि कौन सा AC आपके लिए सही रहेगा. साथ ही कूलिंग कैपेसिटी का ध्यान रखा भी जरूरी है. यानी AC खरीदते समय सबसे जरूरी है कि आप अपने कमरे के साइज के हिसाब से कूलिंग कैपेसिटी चुनें. जैसे- अगर आपका कमरा 0 से 90 स्क्वायर फीट तक का है, तो 1 टन का AC सही रहेगा. इसके अलावा, कुछ और बातें भी ध्यान में रखनी होगी. कमरे का औसत तापमान, कमरे की ऊंचाई, खिड़कियों का साइज, आपका फ्लोर नंबर (ऊंचाई पर कमरा है या ग्राउंड फ्लोर पर). इन सभी फैक्टर्स को देखकर ही सही AC का चुनाव करें, जिससे ठंडक भी बेहतर मिले और बिजली की बचत भी हो.

ये भी पढ़ें- चेक कर लें अपने मोबाइल का सिम कार्ड, चीन बन सकता है खतरा; करना पड़ सकता है चेंज