इंटरनेट नहीं, नेटवर्क नहीं…फिर भी चलेगा ये सैटेलाइट फोन! जानिए भारत में कीमत और फीचर्स
भारत में अब सैटेलाइट फोन की मांग तेजी से बढ़ रही है. लोग नेटवर्क फेलियर से बचने के लिए इनका विकल्प तलाश रहे हैं. हाल ही में कुछ किफायती सैटेलाइट फोन्स बाजार में आए हैं, जिनकी कीमतें और फीचर्स आपको हैरान कर देंगे.
सैटेलाइट फोन उन इलाकों में बेहद इस्तेमाल होते हैं जहां सामान्य मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता. पहले ये फोन महंगे हुआ करते थे, लेकिन अब तकनीक के विकास से सैटेलाइट फोन अधिक किफायती हो गए हैं. भारत में अब कई ब्रांड्स के किफायती सैटेलाइट फोन उपलब्ध हैं, जो मजबूत नेटवर्क कवरेज और शानदार फीचर्स के साथ आते हैं. आइए जानते हैं भारत में मिलने वाले कुछ किफायती सैटेलाइट फोन्स और उनकी कीमतें.
- Inmarsat IsatPhone 2
- फीचर्स: डस्ट, स्प्लैश और शॉक रेजिस्टेंट
- जीपीएस ट्रैकिंग
- लंबी बैटरी लाइफ (160 घंटे तक स्टैंडबाय)
- कीमत: ₹90,000
- Thuraya XT-LITE
- फीचर्स: हल्का और कॉम्पैक्ट डिजाइन
- एसएमएस और जीपीएस सपोर्ट
- 80 घंटे तक स्टैंडबाय बैटरी लाइफ
- कीमत: ₹45,562
- Iridium 9555
- फीचर्स:मजबूत और टिकाऊ डिजाइन
- वैश्विक कवरेज
- एसएमएस और ईमेल की सुविधा
- प्रोग्रामेबल SOS बटन
- कीमत: ₹98,000
- Globalstar GSP-1700
- फीचर्स:हल्का और उपयोग में आसान
- वॉयस, एसएमएस और डेटा सपोर्ट
- 4 घंटे की टॉक टाइम और 36 घंटे स्टैंडबाय
- 911 इमरजेंसी बटन
- कीमत: ₹60,000
- Thuraya XT-PRO
- फीचर्स: मजबूत और वॉटर-रेसिस्टेंट डिजाइन
- डुअल सिम सुविधा
- एडवांस्ड नेविगेशन फीचर्स
- 100 घंटे तक स्टैंडबाय बैटरी लाइफ
- कीमत: ₹90,800
- Iridium Extreme 9575
- फीचर्स: रग्ड और वॉटर-रेसिस्टेंट डिजाइन
- जीपीएस ट्रैकिंग और SOS बटन
- ऑनलाइन ट्रैकिंग पोर्टल
- प्रोग्रामेबल शॉर्टकट कीज
- कीमत: ₹1,10,000
यह भी पढ़ें: 25 करोड़ रुपये जुटाने आ रहा GB Logistics IPO, जानिए सब्सक्रिप्शन डेट और जरूरी बातें
सही सैटेलाइट फोन कैसे चुनें?
अगर आप सैटेलाइट फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें:
- नेटवर्क कवरेज क्षेत्र
- बैटरी लाइफ
- मजबूती और टिकाऊपन
- जीपीएस ट्रैकिंग और SOS बटन जैसे अतिरिक्त फीचर्स
- कुल खर्च और बजट
भारत में अब किफायती सैटेलाइट फोन खरीदना आसान हो गया है. अपनी जरूरतों और बजट के अनुसार सही फोन का चुनाव करके, आप बिना किसी नेटवर्क रुकावट के हमेशा जुड़े रह सकते हैं.