भूल जाएंगे IRCTC, इन Apps पर ट्रेन टिकट बुक करने पर मिलते हैं कैशबैक और बंपर ऑफर
अगर आप कहीं पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कुछ ऐप्स की मदद से मिनटों में घर बैठ टिकट बुक कर सकते हैं. साथ ही आप होटल भी बुक कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन ऐप्स पर आपको कैशबैक की सुविधा भी मिलेगी.
भारत में यात्रा करने के लिए ट्रेन सबसे आरामदायक और सस्ता विकल्प है. करीब 2.5 करोड़ लोग रोज ट्रेन से सफर करते हैं. इनमें अधिकांश लोग IRCTC से या काउंट टिकट लेते हैं. ऐसे में कई बार टिकट काउंटर पर भीड़ होने के चलते परेशानी भी उठानी पड़ती है. साथ ही कई बार IRCTC की साइट भी स्लो होने के चलते समय पर टिकट नहीं हो पाता है. लेकिन आप चाहें, तो कुछ विश्वसनीय ऐप की मदद से मिनटों में टिकट बुक कर सकते हैं. इन एप्स पर टिकट बुकिंग का प्रोसेस भी काफी फास्ट होता है. इसके चलते कंफर्म टिकट मिलने की उम्मीद ज्यादा रहती है. तो आइए आज जानते हैं, उन एप्स के बारे में जिनकी मदद से हम मिनटों में ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं.
1. MakeMyTrip
MakeMyTrip ऐप टिकट बुक करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इस ऐप की मदद से आप बस, ट्रेन, फ्लाइट और होटल के लिए भी बुकिंग कर सकते हैं. खास बात यह है कि प्लेटफॉर्म टिकट भी MakeMyTrip ऐप से बुक सकते हैं. इस ऐप पर समय-समय पर छूट भी मिलती है. साथ ही इस ऐप से टिकट बुक करने पर बीमा की भी सुविधा है.
2. Goibibo
Goibibo ऐप की मदद से भी मिनटों में ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं. यह लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय ऐप है. इसके अलावा आप इस ऐप की मदद से PNR स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा यह ऐप समय-समय पर अपने कस्टमर्स के लिए कई तरह के ऑफर भी पेश करता है. कई बार तो कैशबैक भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहता है. अगर आप इस ऐप की मदद से टिकट बुक करते हैं, तो आपके लिए काफी सस्ता होगा.
ये भी पढ़ें- कितना होता है गुड क्रेडिट स्कोर, जानें क्या मिलते हैं फायदे और किन चीजों से बचें
3. Paytm
Paytm भी लोगों के बीच काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. आप इसकी मदद से सिर्फ पैसों का ही लेन-देन नहीं कर सकते, बल्कि ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं. खास बात यह है कि Paytm भी समय-समय पर कस्टमर्स को कैशबैक जैसे ऑफर पेश करता है. साथ ही आप सीधे वॉलेट से भी पेमेंट कर सकते हैं. इससे टिकट बुकिंग का प्रोसेस बहुत फास्ट हो जाता है.
4. ConfirmTkt
ConfirmTkt ऐप पर तत्काल टिकट भी बुक कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से तत्काल टिकट बुक करने पर कंफर्म सीट मिलने की ज्यादा उम्मीद रहती है. इसके अलावा ConfirmTkt ऐप कन्फर्मेशन प्रेडिक्शन जैसी सुविधाएं भी देती है.
ये भी पढ़ें- दादी के कहने पर पोते ने खरीद ली 12 करोड़ की कार, अंबानी के पास भी नहीं