5जी कनेक्टिविटी, दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा के साथ 20,000 में पैसा वसूल हैं ये स्मार्टफोन
साल के आखिर में अगर आप मॉडरेट बजट के साथ अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो हमने यहां कुछ फोन सलेक्ट किए हैं. इन सभी फोन में 5जी नेटवर्क, दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है. इसके अलावा कई ऐसे फीचर हैं, जो इन्हें खास बनाते हैं.
साल के आखिरी महीने में अगर आप 20,000 तक के बजट में कोई अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं, तो हमारे चुने इन स्मार्टफोन को देख सकते हैं. ये इस कीमत में फुल पैसा वसूल साबित हो सकते हैं. हमने ये स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी, अच्छे प्रोसेसर और अच्छी कैमरा क्वालिटी के आधार चुने हैं. इसके साथ ही इन फोन में फास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी का भरोसा मिलता है.
iQOO Z9
चीनी कंपनी आईक्यूओओ का इसी साल लॉन्च हुआ स्मार्टफोन Z9 हमारे पैसा वसूल स्मार्टफोन की सूची में इसके दमदार प्रोसेसर की वजह से है. इसमें MediaTek का Dimensity 7200 octa-core processor इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 50 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. इसके साथ में 2 मेगा पिक्सल का सेकंडरी सेंसर है. वहीं, फ्रंट में 16 मेगा पिक्सल का कैमरा लगा है. यह 8GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. 5000mAh बैटरी 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. एंड्रॉइड 14 के साथ यह डुअल सिम 5G सपोर्ट करता है. अमेजन पर यह फिलहाल 19,998 रुपये में उपलब्ध है.
Moto G85
Moto G85 में Snapdragon 6s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का P-OLED डिस्प्ले वाइब्रेंट और फ्लूइड विजुअल एक्सपीरियंस देता है. इसके रियर कैमरा में 50 मेगा पिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. वहीं, फ्रंट में हाई-रिजॉल्यूशन सेल्फी के लिए 32 मेगा पिक्सल का सेंसर है. 5000mAh की बैटरी के साथ यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसमें दो सिम पोर्ट मिलते हैं और दोनों ही सिम पोर्ट 5G सिम कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं. Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह फोन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 17,999 रुपये में उपलब्ध है.
OnePlus Nord CE 4 Lite
वनप्लस नॉर्ड CE 4 लाइट डुअल सिम 5G कनेक्टिविटी के साथ एक पॉवर पैक्ड ऑप्शन है. इसमें 6.67 इंच की फुल-एचडी+ AMOLED स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है. इसके साथ ही डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. डिस्प्ले का की पीक ब्राइटनेस 2,100 निट्स है. यह क्वालकॉम के Snapdragon 695 चिपसेट के साथ ही इसमें एड्रेनो 619 GPU का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. यह Android 14 पर आधारित OxygenOS 14 पर काम करता है. अमेजन पर यह फोन फिलहाल 19,999 रुपये में उपलब्ध है.
Realme P1
Realme P1 में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले आता है. यह 2400 x 1080 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है. है। यह Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित RealmeUI 5.0 पर चलता है. इसमें मीडियाटेक के Dimensity 7050 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा Mali-G68 MC4 GPU क इस्तेमाल किया गया है. 8GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 1TB तक सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन में 50MP Sony LYT600 प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी सेंसर वाला कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है. 5,000 mAh की बैटरी है 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.