IPL 2025 ने छेड़ा वॉर! Jio, Airtel और Vi ने लॉन्च किए खास क्रिकेट डेटा पैक, देखें आपके लिए क्या है बेस्ट

IPL 2025 के लिए Jio, Airtel और Vi ने खास क्रिकेट डेटा पैक लॉन्च किए हैं. इनमें हाई-स्पीड डेटा और JioHotstar सब्सक्रिप्शन जैसी बेहतरीन सुविधाएं शामिल हैं. अगर आप बिना रुकावट लाइव मैच देखना चाहते हैं, तो ये ऑफर्स आपके लिए परफेक्ट हैं.

कौनसा डेटा पैक देगा सबसे बेस्ट क्रिकेट स्ट्रीमिंग? Image Credit: Money9 Live

आईपीएल 2025 का क्रेज बढ़ने के साथ ही टेलीकॉम कंपनियों ने क्रिकेट फैंस के लिए खास डेटा पैक लॉन्च किए हैं. भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने यूजर्स के लिए आकर्षक डेटा प्लान पेश किए हैं, जिनमें अतिरिक्त डेटा और JioHotstar सब्सक्रिप्शन की सुविधा दी जा रही है.

एयरटेल के क्रिकेट डेटा पैक

भारती एयरटेल ने दो नए डेटा पैक लॉन्च किए हैं—

  • ₹195 डेटा पैक: 15GB डेटा, 90 दिनों की वैधता और तीन महीने के JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ.
  • ₹100 डेटा पैक: 5GB डेटा, 30 दिनों की वैधता और एक महीने का JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन.

इसके अलावा, एयरटेल ने एक नया 301 रुपये का प्रीपेड प्लान भी पेश किया है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन और 1GB/दिन डेटा मिलता है. साथ ही, इसमें तीन महीने का JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, Apollo 24/7 Circle मेंबरशिप और फ्री हैलो ट्यून जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जा रही हैं.

रिलायंस जियो के क्रिकेट डेटा पैक

रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए ‘अनलिमिटेड ऑफर’ पेश किया है, जिसमें 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करने वाले यूजर्स को 90 दिनों तक JioHotstar मोबाइल/टीवी पर 4K में स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगी. यह ऑफर 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच रिचार्ज करने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

  • ₹100 डेटा पैक: 5GB डेटा, 90 दिनों की वैधता और 90 दिनों का JioHotstar सब्सक्रिप्शन.
  • ₹195 डेटा पैक: 15GB डेटा, 90 दिनों की वैधता और 90 दिनों का JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन.

इसके अलावा, 299 रुपये या उससे अधिक के पोस्टपेड प्लान पर भी JioHotstar मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: IPL ट्रॉफी पर संस्कृत में क्या लिखा है? मतलब जानकर आपका दिल हो जाएगा खुश

वोडाफोन आइडिया (Vi) के क्रिकेट डेटा पैक

Vi ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए तीन खास डेटा पैक पेश किए हैं—

  • ₹101 डेटा पैक: 5GB डेटा, 30 दिनों की वैधता और तीन महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन.
  • ₹239 प्रीपेड प्लान: 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन और एक महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन.
  • ₹399 प्रीपेड प्लान: 2GB/दिन डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन और एक महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन.

इसके अलावा, Vi ने 469 रुपये, 994 रुपये और 3,699 रुपये के प्रीपेड प्लान्स में भी JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन शामिल किया है. इन प्लान्स में अधिक डेटा और अन्य एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.