अब खर्चों की ट्रैकिंग, मॉनिटरिंग और स्प्लिट करना होगा आसान, नए अवतार में BHIM ऐप
BHIM 3.0 ने ट्रांजेक्शन को आसान बनाने के साथ-साथ खर्चों को ट्रैक, मॉनिटर और स्प्लिट करने की सुविधा दी है. यह 15 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा और स्लो इंटरनेट पर भी बेहतर काम करेगा. मर्चेंट्स के लिए BHIM Vega फीचर से इन-ऐप पेमेंट्स आसान हो जाएंगे. BHIM 3.0 को अप्रैल 2025 तक पूरी तरह लॉन्च करने की योजना है.

BHIM 3.0 Update: अब BHIM का यूज सिर्फ पेमेंट करने के लिए नहीं, बल्कि खर्चों को ट्रैक, मॉनिटर और स्प्लिट करने के लिए भी किया जा सकेगा. NPCI BHIM सर्विसेज लिमिटेड (NBSL), जो नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सहायक कंपनी है, इसने BHIM 3.0 लॉन्च किया है. इसे स्टेपवाइज तरीके से सभी प्लेटफॉर्म्स पर जारी किया जाएगा और अप्रैल 2025 तक पूरी तरह उपलब्ध होने की उम्मीद है. BHIM के इन नए वर्जन से न सिर्फ पेमेंट्स आसान होंगे, बल्कि खर्चों को ट्रैक और मैनेज करने में भी मदद मिलेगी. मर्चेंट्स के लिए BHIM Vega से ऑनलाइन पेमेंट्स की प्रक्रिया और सुविधाजनक हो जाएगी. अगर आप BHIM ऐप के यूजर हैं, तो यह अपडेट आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.
BHIM 3.0 के नए फीचर्स
BHIM 3.0 अब 15 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा और यह स्लो या अनस्टेबल इंटरनेट कनेक्शन पर भी बेहतर तरीके से काम करेगा. इसके साथ ही BHIM 3.0 ने एक्सपेंस ट्रैकिंग और स्प्लिटिंग की सुविधा भी दी है, जिससे आप अपने दोस्तों, परिवार या सहकर्मियों के साथ शेयर खर्चों को आसानी से ट्रैक और स्प्लिट कर सकते हैं. नया डैशबोर्ड आपके खर्चों को कैटेगराइज और क्लासिफाई करता है, जिससे आप अपने बजट का सही एनालिसिस कर सकते हैं.
ट्रांजेक्शन को आसान और स्मार्ट बनाएगा
BHIM 3.0 में फैमिली अकाउंट्स का ऑप्शन भी दिया गया है, जिससे आप अपने परिवार के सदस्यों को जोड़कर शेयर खर्चों को ट्रैक और मैनेज कर सकते हैं. बिल रिमाइंडर फीचर आपके लंबित बिल पेमेंट्स की याद दिलाएगा, जिससे कोई भी पेमेंट छूट न सके. छोटे ट्रांजेक्शन के लिए आप UPI Lite को इनेबल कर सकते हैं, और बैलेंस कम होने पर आपको अलर्ट मिलेगा. BHIM 3.0 ने ट्रांजेक्शन को और भी आसान और स्मार्ट बना दिया है.
ये भी पढ़ें- गूगल ने पेश किया Gemini 2.5, अब ये वाला AI होगा और भी तेज-तर्रार; जानें क्या-क्या कर सकता है?
मर्चेंट्स के लिए BHIM Vega
BHIM 3.0 ने मर्चेंट्स के लिए BHIM Vega भी लॉन्च किया है, जिससे ग्राहक सीधे ऐप में पेमेंट कर सकते हैं. इससे थर्ड-पार्टी ऐप पर स्विच करने की जरूरत नहीं होगी और पेमेंट प्रक्रिया आसान होगी.
Latest Stories

CCI के फैसले को NCLAT ने बदला, गूगल की पेनाल्टी घटाई

इस ट्रिक से बिना ChatGPT सब्सक्रिप्शन के Ghibli स्टाइल की AI तस्वीरें बनाएं, फ्री में होगा जेनरेट

ऑनलाइन होटल, टिकट बुकिंग में ऐसे फर्जीवाड़ा कर रहे स्कैमर, जानें बचने के क्या हैं तरीके
